Hindi, asked by alishastanley2010, 1 year ago

अपने मित्र को अपनी बहन के शुभ विवाह में आमंत्रित करने हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by kirtisingh01
266

Answer:

Explanation:

105, बाटा नगर

विजयवाड़ा

दिल्ली

5 मार्च 2017

प्रिय मित्र धनंजय,

सप्रेम नमस्कार,

हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं, आशा करता हूँ कि वहाँ भी सब कुशलपूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरी बहन सीमा का विवाह 20 मार्च 2017 को होना निश्चित हुआ है, इस पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूँ।अगर आप यहाँ आओगे ल तो मुझे अत्यन्त खुशी का अनुभव होगा । यदि इस मांगलिक अवसर पर तुम अपने माता-पिता के साथ पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाओगे, तो हम सब को बहुत खुशी होगी।

यदि आप आने की सूचना दे दोगे तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन आ जाऊँगा।

सधन्यवाद।

दर्शनाभिलाषी

श्याम


mmmm07: ur welcm
alishastanley2010: kirti go to my profile and please answer the first question you will get 99 points
kirtisingh01: ok
ruhani123: your answer has helped me a lot
mmmm07: thanks
kirtisingh01: thnkuu
mmmm07: hmm
mmmm07: plzz follow me u both
kirtisingh01: u also follow me
kirtisingh01: i followed u
Answered by aditya16nov2003
35

Answer:

मेरे प्रिय अमित,

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरी छोटी बहन की शादी 2 जून, 20... को तय हो गई है। बारात जालन्धर से आ रही है। मैंने अपने सभी पुराने मित्रों को आमंत्रित किया है। तुम्हें उनसे मिलने का मौका भी मिलेगा।

मैं चाहता हूं कि तुम विवाह से कुछ दिन पहले यहां आ जाओ। मुझे यहां कई प्रकार के इंतजाम करने हैं। यह मेरे अकेले के लिए आरान नहीं है। यदि तुम जल्दी आ जाओ तो मेरा बोझ कुछ कम हो जाएगा। इसके अतिरिक्त तुम मेरे सब से विश्वासपात्र मित्र हो।

आशा है कि तुम इस अवसर का पूर्ण रूप से आनन्द उठाओगे। मैं तुम्हारे यहां आने की प्रतीक्षा करूँगा। यदि तुम मुझे अपने आने का समय बता सको तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाऊंगा।

अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना।

तुम्हारा विश्वासपात्र,

मनमीत

Similar questions