अपने मित्र को अपने मनपंसद व्यंजन के बारे में एक पत्र के द्वारा बताए ।
Answers
Explanation:
पत्र लेखन अपने मित्र को कोरोनावायरस के बारे में उपाय बताते हुए पत्र लिखे।
विकास नगर ,
सेक्टर -2,
न्यू शिमला ,
12 /04 /2020
प्रिय मित्र ,
ज्योति ,
हेलो ज्योति , मैं यहाँ पर अच्छे से हूँ ,आशा करती हूँ तुम भी कुशल मंगल होंगी। तुम्हें पता है आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। यह जानलेवा रोग है । इसके चलते पूरे देश में लॉक डाउन हो गया है ।पत्र के जरिए कोरोनावायरस के बारे में उपाय बताना चाहती हूँ |
तुम्हें अपने खाने-पिने का ध्यान रखना होगा और बार-बार हाथ धोते रहना होगा और जब भी बहार जाना होगा तो मुहँ में मास्क लगाकर जाया करो | हमें ज्यादा भीड़ वाली जगह में मत जाना | पुरे में थोड़ी-थोड़ी देर के बाद गर्म पानी पीते रहा करो और दहीं , ताज़ा खाने का सेवन किया करो |
हमें अपने घरों में रहना होगा , जरूरी काम के लिए बहार जाना होगा इससे हमारी ही भलाई है | हमे अभी के समय ओ आने वाले समय में भी बहुत सारी सावधानियों पर ध्यान रखना होगा|
तुम भी इस बातों का ध्यान रखना आशा करती हूँ तुम मेरी बाते समझ गई होगी | इस समय हमें सावधानी से काम लेना होगा की हम घर में रहो सुरक्षित रहो |अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी सहेली ,
Pls take help. from this... I know this is not a correct answer.