Hindi, asked by school88, 9 months ago

अपने मित्र को ‘बाल दिवस’ के अवसर पर संदशे लिखिए |​

Answers

Answered by ankitapanigrahi1234
3

Explanation:

ए ५५/१

राजौरी गार्डन,

नई दिल्ली।

दिनांक – १९/०९/२०२०

मेरे प्रिय मित्र,

आपको यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि हमारे विद्यालय में 14 नवम्बर को बाल दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री ‘पण्डित जवाहर लाल नेहरू‘ का जन्म दिवस होता है। आपको यह जानकर और भी प्रसन्ता होगी कि जवाहर लाल नेहरू की भूमिका मैने ही निभाई थी और मुझे प्रथम पुरस्कार भी मिला।

इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्र के विधान सभा सदस्य हरिकृष्ण प्रसाद भी थे। हमारे हिन्दी के अध्यापक रामेश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर छात्रों ने चुटकुले, कहानियाँ, भाषण, खेल-कूद, देश भक्ति के गीत और नाटक, सामूहिक गान, मूक अभिनय आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीच-बीच में करतल की ध्वनि से हाल गूंज उठता था। मुख्य अतिथि ने जवाहर लाल नेहरू के कुछ संस्मरण सुनाए। शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रोत्साहन पुरस्कार देकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया गया। अंत में प्रधानाचार्य के आभार-भाषण के साथ कार्यक्रम समाप्त हो गया।

अपने पिताजी और माताजी को नमस्ते और नीटू को प्यार।

अापका मित्र

मोहन

Similar questions