अपने मित्र को bullet train का
vishestayo se awagat karate hue
ek patra likhe
Answers
Answer:
gagsgsvsbabhsbwbzjxbabbachabwkj
बुलेट ट्रेन के विशेषताओं के बारे में अवगत कराते हुए मित्र को निम्नलिखित प्रकार से पत्र लिखें
लोदी कॉलोनी,
कानपुर,
उत्तर प्रदेश
14 जनवरी, 2020
प्रिए मित्र,
मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बहुत हर्ष हुआ कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है।
तुमने मुझे अपने पत्र में बुलेट ट्रेन के बारे में बताने को कहा था। मैं यह पत्र उसी के जवाब में लिख रहा हूं। बुलेट ट्रेन बहुत ही तेज गति से चलने वाली रेल गाड़ी है। यह भारत में नई तकनीक है। जापान तथा चीन जैसे देशों में यह काफी वक़्त से चल रहा है। इस ट्रेन की गती मौजूदा ट्रेन से तीन से चार गुना होती है। यह बहुत आरामदायक रहते हैं तथा सुरक्षा के खयाल से भी अच्छे है। इनमे कई तरह की सुविधाएं होती हैं।
उम्मीद है तुम्हे बुलेट ट्रेन के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। आगे भी पत्र लिखते रहना।
तुम्हारा मित्र,
रोहन