अपने मित्र की एक नटखरता का एक अनुपाव अपने शब्दो में लिखिए
Answers
Answered by
1
Answer:
गुह संख्या – 137,
गांधीपुरा बालोतरा,
बाड़मेर राजस्थान ।
प्रिय पंकज,
तुम्हारा पत्र मिला । समाचार ज्ञात हुआ कि तुम्हारा ग्रीष्मावकाश आरंभ हो गया है । इस बार ग्रीष्मावकाश आरंभ होते ही मेरे मन में एक शुभ विचार आया । यह विचार कि क्यों न तुम इस बार मेरे शहर आकर गर्मी की छुट्टियों व्यतीत करो । तुम तो जानते ही हो कि देवघर एक तीर्थस्थान है । यहाँ श्रावण मास में एक विशाल मेला लगता है । यहाँ लोग द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक रावणेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आते हैं । बड़ा ही भव्य एवं प्राचीन मंदिर है । यहाँ का नौलखा मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है । यहाँ कई अन्य दर्शनीय स्थान भी हैं ।
यदि तुम कुछ दिनों के लिए ही सही, यहाँ आ सको तो मुझे अपार खुशी होगी । मेरे माता-पिता भी यही इच्छा रखते हैं ।
मैं तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा करूँगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
Similar questions