Hindi, asked by khushigour88, 6 months ago

अपने मित्र को एक पत्र लिखो जिसमे आपके द्वारा देखे गए किसी ऐतिहासिक स्थल का वर्णन हो
short me do answer plz plz plz plz plz plz plz plz ​

Answers

Answered by SPIRITPYTHON
1

Answer:

प्रिय मित्र(मित्र का नाम) तुम कैसे हो और तुम्हारे परिवार में सब कैसे हैं मेरी चिंता तुम मत करो आज मैंने उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में थोड़ा सा समय बिताया वहाँ पे जाकर पता चला कि ताज महल कितना भव्य और सुन्दर है. वहां बिताए समय को मैं याद करता हु ताज महल को देख के लगता है की किसी एंजेल ने यहाँ पे आकर अपना घर बनाया हो सुबह सुबह की रौशनी जब इस भव्य इमारत पर पड़ती है तो हीरे की तरह चमक उठती है. मै सोचता हु की तुम भी मेरे साथ अगर इस सफर पर आते तो कितना अच्छा होता .मई लौटते वक़्त तुम्हे ये खत लिख रहा हु मुमताज़ सच मुच में अत्यन्त सुन्दर होगी. तभी तो ताज महल भी सुन्दर है मै तुम्हे घर लौटने के बाद एक और खत लिखूंगा तुम्हारा मित्र (खत लिखने वाले का नाम)

Similar questions