Hindi, asked by riskyrao22, 1 year ago

। अपने मित्र को ग्रीष्मावकाश विताने हेतु पत्र।​

Answers

Answered by mannatmarya
8

अपना पता

दिनांक – (पत्र लिखने की तारीख)

प्रिय मित्र क ख ग (मित्र का नाम),

मधुर स्नेह!

दोस्त हम सब यहाँ मजे में है। और आशा करता

हूँ कि आप सब भी खुश होंगे। तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी होगी।

मेरी भी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी

है। मेरा यह विचार है कि, इस बार क्यों न तुम मेरे यहाँ कुछ दिन गर्मियों की

छुट्टियाँ बिताओ। तुम तो जानते ही हो की शिमला पहाड़ों की रानी है और यहाँ का मौसम

गर्मी में भी बड़ा ही सुहावना होता है। यहाँ बहुत से पर्यटन स्थल है। हम हर जगह

घूमेंगे। बड़ा मजा आएगा। वैसे भी तुम्हारा बड़े दिनों से मन कर रहा था न शिमला

घूमने का।

यदि तुम कुछ दिनों के लिए यहाँ आओगे तो मुझे

बड़ी खुशी होगी। जल्दी से अपने आने की तिथि तय करके मुझे खबर करना। मैं तुम्हें

लेने स्टेशन पहुँच जाऊँगा।

अंकल, आन्टी को मेरा अभिवादन कहना और छोटी

को प्यार।

तुम्हारा मित्र

क ख ग (आपका नाम)

Brain liest plz


riskyrao22: plz help me in my other question
nyadav5488: okk
nyadav5488: thanks
Answered by Anonymous
6

Answer:

अपने मित्र को ग्रीष्मावकाश

बिताने हेतु पत्र

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं और मेरा पूरा परिवार इस बार ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों में नैनीताल जा रहे हैं । तो हम सब ने सोचा कि तुम्हें भी इस बार हम अपने साथ ही ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों पर तुम्हें अपने साथ ही घूमने लेकर चले । हम साथ में उस थंडी जगह पर बहुत सारे बहुत मस्ती करेंगे । हमें वहां बहुत मजा आएगा , वहां पर हमें बर्फ से खेलने मिलेगा । इसलिए मैं तुम्हें बता रहा हूं कि हम सभी 15 तारीख को नैनीताल के लिए यहां से रवाना होंगे । तुम 14 तारीख को ही हमारे यहां आ जाना , अपना सारे जरूरत की सवाने लेकर । तुम्हारा इंतजार रहेगा।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions