Hindi, asked by bharthinagarajan, 1 year ago

अपने मित्र को गर्र्मयों की छुट्टियों में बिताने के लिए अनुरोध करते हुए पत्र |लिखे ।​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

पत्र

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि उस दिनों के बाद गर्मियां की छुट्टियां स्टार्ट हो जाएगी । स्टार्टर इसलिए मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मैं और तुम और हमारा परिवार साथ मिलकर इस गर्मियों की छुट्टी में हम सभी शिमला घूमने चलें । शिमला एक ठंडा प्रदेष है । वहां पर ढेर सारे घूमने की जगह है । वहां ठंडे के दिन में बर्फबारी भी होती है‌। वहां का दृश्य मनोरम होता है , जिसके कारण वहां पर बहुत सारे पर्यटक घूमने जाते हैं । खासकर वहां इन गर्मियों में लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं । इसलिए हम लोग शिमला जा रहे हैं । मैं तुम से अनुरोध करता हूं कि तुम भी हमारे साथ शिमला घूमने चलो ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

Similar questions