Hindi, asked by devigauri358, 4 months ago

अपने मित्र को जन्मदिन
पर उपहार भेजन के लिए धन्यवाद पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
125

Answer:

 \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \: \boxed{\textsf\red{अनौपचारिक पत्र का प्रारुप }}

  • ► (प्रेषक-लिखने वाले का पता)
  • ► दिनांक …
  • ► संबोधन …
  • ► अभिवादन …
  • ► पहला अनुच्छेद …(कुशल-मंगल समाचार)
  • ► दूसरा अनुच्छेद …(विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)
  • ► तीसरा अनुच्छेद …(समाप्ति)
  • ► प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध
  • ► प्रेषक का नाम …

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

 \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \: \Large\boxed{\textsf\red{आवश्यक पत्र }}

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

सठियांव

आजमगढ़,उत्तर प्रदेश

दिनांक - 23 फरवरी 2021

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

प्रिय राहुल,

सप्रेम नमस्ते ।

यहाँ हम सब कुशल मंगल हैं। आशा करता हूँ तुम भी परिवार के साथ कुशल मंगल होगे। मुझे पूर्ण आशा थी कि इस बार तुम जन्म दिवस पर बधाई देने के लिए अवश्य आओगे ; पर ऐसा नहीं हुआ। तुम्हारी उपस्थिति के स्थान पर सुन्दर उपहार, मिला ‘कला की किट’ का।

तुम्हारी अनुपस्थिति का कारण मुझे उचित-सा लगा। इसलिए तुम्हारे प्रति कोई शिकायत नहीं रही। इंसान परिस्थितियों का सेवक होता है, सो तुम भी स्वयं को उनसे न बचा सके। जब-जब मैं इससे कोई चित्र बनता हूँ तब-तब तुम्हारा चेहरा मेरी आँखों के सामने नाच उठता है। तुमने उस संजीवनी बूटी का मुझे उपहार दिया है, जो जिन्दगी भर मुझे प्रकाश प्रदान करती रहेगी। इसके लिए तम बधाई के पात्र हो।

घर में सब को यथायोग्य नमस्कार व छोटों को प्यार।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

तुम्हारा परम मित्र

@LoveYouHindi

Answered by Anonymous
1

आवश्यक पत्र:

महाराष्ट्र

मुंबई

दिनांक- 23 feb 2021

नमस्कार कीर्ति

मैं आशा करती हूं कि तुम और तुम्हारा पूरा परिवार कुशल मंगल है I मैं और मेरा परिवार भी सब कुशल मंगल है I मुझे तुम्हारा उपहार प्राप्त हुआ मेरे जन्मदिन पर और मैं तुम्हारा ह्रदय से धन्यवाद करती हूं I इतना सुंदर उपहार के लिए और यह मेरे बहुत काम आएगा क्योंकि यह तुमने अपने हृदय अब तक प्रेम भाव से दिया है तो मैं इसे बहुत संभाल के रखूंगी और मैं तुम्हारा जितना भी धन्यवाद करूं उतना कम है क्योंकि तुम्हारा उपहार सबसे अच्छा है और इतनी अच्छी उपहार के लिए इतना अच्छा धन्यवाद कैसे देना है मुझे नहीं पता लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी तुम्हें धन्यवाद खूब बहुत सारा I और धन्यवाद अपना इतना प्रेम मुझे देने के लिए I मैं तो हमेशा यही दुआ करुंगी कि तुम और तुम्हारा परिवार हमेशा कुशल मंगल रहे I सच्ची में तुम्हारा उपहार मुझे बहुत अच्छा लगा इतना अच्छा उपहार मुझे किसी ने आज तक नहीं दिया धन्यवाद मेरी प्रिय सहेली धन्यवाद I

आजा करती है तुमसे फिर मुलाकात होगी I

धन्यवाद

तुम्हारी प्रिय मित्र

@radhalovekrishna914

____________________________________________________________

Similar questions