India Languages, asked by adityasharmajan8354, 1 year ago

अपने मित्र को नैनीताल आने का निमंत्रण देते हुए पत्र

Answers

Answered by shishir303
1

अपने मित्र को नैनीताल आने का निमंत्रण देते हुए पत्र...

                                                                                    दिनाँक 01 मई 2021  

प्रिय मित्र रोहित,

             मैं यहाँ नैनीताल में बिल्कुल कुशलतापूर्वक हूँ। आशा करता हूँ, तुम भी वहाँ दिल्ली में कुशलपूर्वक से होगे। तुम्हारे वहाँ दिल्ली का मौसम कैसा है? अब तो वहाँ पर बहुत गर्मी हो गई होगी, लेकिन हमारे यहाँ नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना है। यहाँ पर बहुत अधिक गर्मी नहीं पड़ती। तुमने कई बार मुझसे नैनीताल देखने की इच्छा व्यक्त की थी। मैं तुम्हें इस बारे निमंत्रण देता हूँ कि तुम इस बार नैनीताल घूमने आओ और यहां के प्राकृतिक वातावरण और सुहावने मौसम का आनंद लो।

हम दोनों मिलकर पूरा नैनीताल घूमेंगे और मैं तुम्हें यहाँ के सुंदर प्राकृतिक स्थलों की सैर कराऊंगा। हमारा उत्तराखंड राज्य देवभूमि कहलाता है। यहाँ पर प्राकृतिक सौंदर्य कदम-कदम पर बिखरा हुआ है।

तुम जल्दी से जल्दी नैनीताल आने का कार्यक्रम कार्यक्रम तय कर लो और मुझे सूचित कर देना। मैं तुम्हारे स्वागत के लिये तत्पर हूँ। अंकल-आंटी जी प्रणाम और तुम्हे स्नेह।

तुम्हारा मित्र,

मनोज

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

गरमी की छुट्टियों के बारे में मित्र को पत्र  

https://brainly.in/question/10486525

अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजए कि। कठिन वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था।  

https://brainly.in/question/10314099

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by neetasahu254
0

Answer:

ughthcmhdnj j

Explanation:

jgnec hx cbncbnnhdc mlu

Similar questions