Hindi, asked by rajchauhan9206, 3 months ago

अपने मित्र को पानी का महत्व समझाते हुए पत्रलेखन कीजिए|​

Answers

Answered by silentknight8323
2

ans

३ , अशोकविहार ,

रामदयाल रोड ,

मुलुंड ( पू )

मुंबई -४०००६६

दिनांक : १७ अक्टूबर , २०१ ९

प्रिय समीर ,

नमस्ते

तुम्हारा पत्र मिला पढ़ कर हाल चाल मालूम हुआ। जानकर बड़ा दुःख हुआ कि आपके शहर में पानी की बहुत कमी हो गई है। पानी का जैसे दुरुपयोग हो रहा है उससे यह स्थिति तो आनी ही थी। लोगों ने पानी के महत्व को कभी नहीं समझा और आज भी इसका समझदारी से प्रयोग नहीं किया जा रहा। अभी तो यह एक चेतावनी है कि अब भी अगर हम नहीं समझे तो आने वाले समय में मुश्किल हमारे आने वाली पीढ़ी को ही होने वाली है।

हमें जल संरक्षण के महत्व को समझना होगा। पानी का सही इस्तेमाल करना होगा। जैसे गाड़ी अथवा घर के फर्श को को चलते पानी से पाइप लगाकर धोना बन्द करना चाहिए। RO को भरते समय जो पानी वेस्ट होता है उस पानी का इस्तेमाल बर्तन अथवा कपड़े धोने के लिए पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है।

पानी बहुत महत्वपूर्ण होता है और इस महत्वपूर्ण पानी को तुम बर्बाद कर रहे हो ! सोचो उन लोगों के बारे में जीने पीने के लिए भी पानी नसीब नही होता । तुम तो बड़े भाग्यवान हो कि तुम्हारे घर में जलापूर्ति बराबर होती है।जल का सही उपयोग करना सीखो और इसका संरक्षण करो ।

आशा है , कि तुम मेरी बातो को गंभीरता से लोगे और अपने आदतों में बदलाव लाओगे ।

तुम्हारे माता पिता को मेरा सादर प्रणाम ।

तुम्हारा मित्र ,

नकुल

Similar questions