Hindi, asked by ahmedapple1806, 11 months ago

अपने मित्र के पास पत्र लिखे अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुऐ पत्र लिखे

Answers

Answered by bhatiamona
168

अपने मित्र के पास पत्र लिखे अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुऐ पत्र लिखे|

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय निखिल  ,

     हेलो निखिल आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। बहुत समय हो गया हमें मिले हुए अब हमने अपनी बारहवीं भी पूरी हो गई | अब हमें अपने लक्ष्य के बारे में सोचना होगा अपने  भविष्य के बारे में अभी से सोचना और तैयारी करनी होगी | मैं इस पत्र में तुम्हें अपने लक्ष्य में बारे में बता रहा हूँ जो मैंने सोचा है|  

मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना है |  मैंने तो पहले से ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। मेरा जीवन में एक ही लक्ष्य है कि मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनूंगा। मैं डॉक्टर बनकर देश और समाज की रोगों से रक्षा करूंगा। हमारे गाँव में कोई डॉक्टर नहीं है सब शहर की और जा रहे है| गाँव में कोई रहना नहीं चाहता | यह सब देख के बड़ा दुःख होता है | जब यहाँ लोग बीमार हो जाते है तो कोई उन्हें देखने वाला कोई नहीं होता और लोगों को शहर  जाना पड़ता है | मैंने सोच लिया मैं बड़े हो के डॉक्टर बनूंगा | डॉक्टर बनकर रोगियों की सेवा करना चाहता हूं| इसलिए डॉक्टर बनने के  लिए मुझे बहुत मेहनत करनी होगी | जल्दी मिलेंगे , तुम अगले पत्र में बताना अपना लक्ष्य | अपना ख्याल रखना |

तुम्हारा दोस्त ,

आयुष |

Answered by singhawadheshkumar12
38

Answer:

I hope it help you

Explanation:

give me thanks mark as brainlist

Attachments:
Similar questions