Math, asked by ayeshanz1628, 1 year ago

क्या यूक्लिड की पाँचवीं अभिधारणा से समांतर रेखाओं के अस्तित्व को औचित्य निर्धारित होता है? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

हल :  

हां यूक्लिड की पांच अवधारणा के अनुसार जब रेखा x  रेखाओं y तथा z पर इस प्रकार गिरती है कि ∠1 + ∠2 = 180° हो।  

तब रेखा y तथा रेखा z को आगे बढ़ाने पर ये क्रमशः ∠1 तथा ∠2 की तरफ मिलेंगी जिनके मध्य का कोण 180° से छोटा है ।  

हम ज्ञात करते हैं कि ये यूक्लिड की पांचवीं अभिधारणा के अनुसार नहीं है अर्थात ∠1 + ∠2 = 180°प्रतिच्छेदित नहीं करती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।  

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आप यूक्लिड की पाँचवीं अभिधारणा को किस प्रकार लिखेंगे ताकि वह सरलता से समझी जा सके।

https://brainly.in/question/10169859

यूक्लिड की अभिगृहीतों की सूची में दिया हुआ अभिगृहीत 5 एक सर्वव्यापी सत्य क्यों माना जाता है? (ध्यान दीजिए कि यह प्रश्न पाँचवीं अभिधारणा से संबंधित नहीं है।)

https://brainly.in/question/10169632

Attachments:
Similar questions