Hindi, asked by chandrakarraghunath2, 4 months ago

अपने मित्र के परीक्षा की तैयारियों को लेकर पत्र​

Answers

Answered by kmrabhishek200833
0

Explanation:

hgggyrztu4us4ud58ro6dhjhigiuhw www oh we ueh2o3

Answered by dharinimaurya0607
3

Answer:

130, सुल्तानपेट

बेंगलूरू – 45

दिनांक: 5 मार्च, 2019

प्रिय मित्र अभिनव

उम्मीद है तुम सकुशल होओगे। कई दिन से तुम्हारा पत्र नहीं आया है। शायद तुम वार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हो। गतवर्ष भी तुमने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में नया कीर्तिमान बनाया था। उम्मीद है इस बार भी ऐसी ही खुश खबरी मिलेगी। मेरी भी परीक्षाएँ होने वाली है। मैं भी चाहता हूँ कि तुम्हारी तरह अंक लेकर उत्तीर्ण होऊँ। इसलिए चाहता हूँ कि तुम मेरा मार्गदर्शन करो। मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ऐसे सुझाव दो ताकि मैं भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकूँ। मुझे किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए एवं समय-सारणी किस तरह से बनानी चाहिए इसका सलाह दो।

तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

तुम्हारा मित्र

आनंद

सेवा में,

अभिनव,

189, बी.एम्.

रोड हासन – 573 201

Similar questions