अपने मित्र को पत्र लिखिए की हमने अपनी गर्मी छुट्टी कैसे बिताई
Answers
गरमी की छुट्टियों के बारे में मित्र को पत्र
दिनांक 8 जून 2019
प्यारे दोस्त अनमोल,
मैं यहाँ नैनीताल में अपनी नानी के घर पर हूँ। जैसा कि मैंने तुम्हें पहले बताया था कि मेरी नानी नैनीताल में रहती हैं इसलिए इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हमारे पूरे परिवार ने फैसला किया कि हम लोग नानी के घर पर गर्मी की छुट्टियां बिताएंगे। पिछले महीने यहां आते समय मैंने तुम्हें कहा भी था कि हम लोग गर्मी की छुट्टियों के लिये अपनी नानी के घर जा रहे हैं। मुंबई में उस समय बहुत गर्मी पड़ रही थी और यहां का मौसम बड़ा सुहावना था।
सच कहूं तो इस बार की गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल में मजा आ गया। कहां मुंबई की अप्रेल-मई की वो चिलचिलाती गर्मी और कहां नैनीताल का यह सुहावना मौसम। पिछला एक महीना बड़ा मजेदार बीता। शुरू में कुछ दिन नानी के घर पर रहने के बाद हम लोग उत्तराखंड और हिमाचल की कई जगहों पर घूमने के लिये निकल गए। जिनमें शिमला, मसूरी, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि हैं। हम गंगोत्री व यमुनोत्री भी घूमने गये। बर्फ पर स्कीइंग का आनंद लिया। ऋषिकेश में एक नदी में राफ्टिंग का आनंद लिया। देवनगरी हरिद्वार में अनेकों मंदिरों के दर्शन किये। केदारनाथ और बद्रीनाथ भी गये।
सचमुच इस बार की छुट्टियां यादगार रहीं। इतने सारे संस्मरण हैं कि बताने लगूंगा तो पत्र बहुत लंबा हो जायेगा इसलिये शेष बातें मुंबई आने पर ही होंगी। वैसे भी 12 या 13 जून से अपने स्कूल खुलने वाले हैं। हमारा परसों 10 जून का टिकट है मुंबई के लिये 11 जून तक पहुंच जायेंगे। तब तक के लिय बाय। अपना ध्यान रखना।
तुम्हारा दोस्त
परितोष