Hindi, asked by harry2006hk, 10 months ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर बताइए आप लॉकडाउन में किस प्रकार अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और कोरोना से
बचने के लिए किन सावधानियों को अपना रहे हैं।​

Answers

Answered by krisnakk347
3

Answer:

Bhai lockdaun me ham to dheere dheere dheere pagal ho Rahe hai

Explanation:

savdhni me ke liye.

Kam se Kam bheed Vali jagho par na jaye .

make lagaye .

Khana khane, banane, se pahle kissi bhi sabun se hath dhoye.

koi vekti agaer chhikta,khasta hai to my me make lagaye

Answered by itztalentedprincess
8

दिल्ली, इंद्रपुरी रोड

दिनांक- 4 फरवरी

प्रिय मित्र मैं आशा करती हूं तुम और तुम्हारा परिवार कुशल मंगल है और मैं भी यहां कुशल मंगल हूं I बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र प्राप्त नहीं हुआ I इसलिए मैं नहीं तुम्हें पत्र लिख दिया I सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगी कि जैसा कि तुम जानते हो अभी करोना वायरस सेव सावधानी बहुत जरूरी है इसलिए मैं तुम से विनती करती हूं कि तुम और तुम्हारा परिवार करोना तो सुरक्षित रहो जब भी बाहर जाओ तो मास्क पहनकर जाओ, दूसरों से एक हाथ की दूरी बनाए रखो और हर वक्त हाथ धोते रहो आदि बहुत सी सावधानियां बड़कू ताकि तुम करोना से सुरक्षित रहो I

मैं तुम्हें यह बताना चाह रही थी कि लॉकडाउन मैं मैं अपना समय कैसे व्यतीत कर रही थी और मैं आशा करती हूं तुम्हें मेरा यह तरीका पसंद आएगा:-

  • लॉक -डाउन में मैं अपना समय अच्छे कर्म करके व्यतीत कर रही हो I जैसे कि दूसरों की सहायता करना किसी भी तरह की सहायता से किसी की पढ़ाई में सहायता करना है या आदि बहुत से कार्य में सहायता करना और अच्छे कर्म करके मैं अपना समय व्यतीत कर रही हो इससे मुझे अपने कर्मों का फल भी अच्छा मिलेगा वह समय भी व्यक्ति छोड़ा है और मुझे अच्छा भी लग रहा है I मैं ऐसा करूंगी कि और सारे लोग भी अपना समय ऐसे ही व्यतीत करें लॉकडाउन में I
  • सभी भारतीय से मेरी निवेदन है कि दूसरों की सहायता करें और अच्छे कर्म करें और अगर आप पहले भूतकाल में बुरे कर्म करते हैं तो आप अभी भी इसे सुधार सकते हैं क्योंकि अगर आप "एक अच्छे कर्म करते हैं तो लोग आप के हजारों बुरे कर्म को अनदेखा कर देंगे " लेकिन अगर आप " एक बुरे कर्म करेंगे तो लोग आप के हजारों अच्छे कर्म को अंधा करेंगे"
  • इसलिए हमेशा आप अच्छे कर्म करिए सिर्फ लॉकडाउन में नहीं हमेशा आप अच्छे कर्म करिए"

_______________________________________

Similar questions