Hindi, asked by khuntiasukanti, 4 months ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर बताइए कि आपने अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है​

Answers

Answered by rajubirajdar1973
2

Answer:

20 फ़रवरी 2021

प्रिय मित्र,

मोदीनगर- लातूर,

लातूर -1234 89

प्रिय मित्र,

तुम्हें बताने में मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर आया हूं तुम आज यहां पर होते तो मुझसे ज्यादा खुशी तुम्हें ही होती हालांकि अब तुम यहां पर नहीं हो तुम्हारी बहुत याद आती है हम दोनों मिलकर पाठशाला में अध्यापकों को कैसे परेशान करते थे पाठशाला छूटने के बाद आम के पेड़ की पर चढ़कर आम तोड़ के खाते थे वह भी क्या दिन थे ना तुम जानते नहीं हो तुम जाने के बाद मेरा ऐसा कोई मित्र नहीं है जिससे मैं खुलकर बात कर सकूं

जाने दो यह बताओ तुम मुंबई से लातूर आने वाले हो कि नहीं देखो अगर किसी भी कारण से तुम लातूर आए तो सबसे पहले मुझे मिलना पड़ेगा समझ में आया मैं तुम्हें मेरे नहीं मित्रों से मिला लूंगा हालांकि मैं उनसे ज्यादा घनिष्ठ नहीं हुआ हूं जितना कि मैं तुमसे था पर कोई नहीं मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है तुम मुझे फोन भी नहीं करते हो मुंबई जाकर तुम तो मुझे भूल ही गए हो यह पत्र पढ़कर तुम मुझसे मिलने लातूर जरूर आना यह मेरी तुम से विनती है

तुम्हारा दोस्त

Similar questions