Hindi, asked by Trishanth, 1 year ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर डेंगू हो जाने पर किए जाने योग्य उपचार कायौ की जानकारी दीजिए Letter on this question pls pls pls pls​

Answers

Answered by PravinRatta
21

मित्र को पत्र लिख कर उपचार की जानकारी:

राधा नगर,

कानपुर

14 जनवरी, 2020

प्रिए मित्र,

मुझे तुम्हारा कल पत्र मिला और यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम्हे डेंगू हो गया है। तुम्हे घबराने की जरूरत नहीं है। मैं कुछ उपाय बता रहा हूं जिसे करने से तुम्हारा डेंगू बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।

तुम पपीते के पत्ते का रस निकाल के एक एक चम्मच दिन में तीन से चार बार लो। यह कड़वा तो लगेगा लेकिन इससे बेहतर उपाय और कोई नहीं है। इसके अलावा तुम नारियल पानी रोज पियो। बाज़ार में कीवी नाम का फल उपलब्ध है, तुम उसे भी खाओ। ज्यादा से ज्यादा कोशिश करो कि तुम तेल वाला खाना ना खाओ।

तुम मेरी बत्यी गई बातें मानो, तुम बहुत जल्द ठीक हो जाओगे। ठीक होते मुझे पत्र लिखना।

तुम्हारा मित्र,

अमित

Similar questions