Hindi, asked by kathait023, 9 months ago


अपने मित्र को राज्य की जूनियर क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

(

Answers

Answered by priyanka7205kt
17

Explanation:

लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मुझे विश्वास है तुम अपनी टीम को और आगे ले जाओगे और कप्तानी अच्छे ने निभाओगे। एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।

Answered by yadavluck404
19

Answer:

See below is your letter..

You have to add your address and other things .

Explanation:

जबसे मुझे यह शुभ समाचार प्राप्त हुआ है कि तुम्हें राज्य की जूनियर क्रिकेट टीम में चुन लिया गया है, तब से यह सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। तुमसे इसी प्रकार की आशा थी। तुमने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। मेरे माता-पिता और मेरी तरफ से तुम्हारी इस सफलता के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।

Similar questions