Hindi, asked by nishajoshi0907, 4 months ago

अपने मित्र को स्कूल के बारे में बताते हुए एक पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

सुंदरपेट

पणजी गोवा

दि. १ फ़रवरी २०२०

प्रिय तारा

कल तुम्हारा पत्र मिला। जानकर खुशी हुई कि तुम्हें अपनी परीक्षा में बहुत अच्छे गुण मिले हैं।

हमारी भी परीक्षा इस महीने की २३ तारीख को होगी। अभी फिलहाल हमारी ऑनलाइन क्लासिस ही चल रही है। हमें बीच-बीच में स्कूल जाना पड़ता है। ऑनलाइन क्लासेज के समय कई बच्चों को बहुत सारी परेशानियां होती है। कई बार कुछ समझ भी नहीं आता और कभी कभी तो हमारी क्लासेस बहुत देर तक चलती है जिसके कारण सिर दर्द होता है। स्कूल से बहुत सारे उपक्रम भी मिल रहे हैं। आजही मुझे विज्ञान का उपक्रम मिला है।

अपने परिवार को मेरा प्रणाम कहना और अपना ख्याल रखना। तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी।

तुम्हारी प्रिय मैत्रीण

प्रांजल

Similar questions