अपने मित्र को शुभकामना पत्र लिखो
Answers
Answered by
10
Answer:
अपने मित्र को शुभकामना पत्र
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि तुम अपनी कक्षा में प्रथम आए इसके लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं । मैं और मेरे घर वालों की तरफ से तुम मिली है सारी बधाइयां । मैं इसके लिए बहुत खुश हूं हमारे सारे मित्र गण तुमसे बहुत खुश है । इसलिए हमने कल तुम्हारे लिए एक पार्टी रखी है । तुम उसमें जरूर आना । हम सारे मित्र गाने सब पार्टी में उपस्थित रहेंगे । तुम्हारा इंतजार रहेगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
अनुज
________________________
यह एक निजी पत्र है ।
#AnswerWithQuality
#BAL
Similar questions