Hindi, asked by chokenabam111, 10 months ago

अपने मित्र की उस आदत का वणन कीजिए, जो आपको पसंद नहीं है तथा जिससे आपकी दोस्ती पर बुरा प्रभाव पड़ता है

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

अपने मित्र की उस आदत का वर्णन

कीजिए जो आपको पसंद नहीं है

तथा जिससे आपकी दोस्ती पर

बुरा प्रभाव पड़ता है ।

▪️मेरा मित्र जिसका नाम प्रभात है । उसके अंदर ज्यादा बुरी आदतें तो नहीं है , लेकिन फिर भी वह मुझे बहुत पसंद है , मैं उससे काफी लगाव रखता हूं , इसका सबसे बड़ा कारण है , उनसे मिलने वाला प्यार और उनका स्वभाव । उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है । दरअसल वह मुझसे बड़े हैं । वह अपने मित्र के प्रति कभी बुरा नहीं सोचते , अपने मित्र को कभी तकलीफ या फिर चोट नहीं पहुंचाते । ऐसे शब्दों का भी प्रयोग नहीं करते , जिससे उनका मित्र उनसे दुखी हो जाए । अपने मित्र के बारे में थोड़ा और बताना चाहूंगा । वह लगभग मेरी इच्छाओं का सम्मान करता है । वह मेरी भावनाओं का कद्र करता है वह मेरी भावनाओं को पूरी तरह से अच्छी तरह से समझता है । जिससे कि वह मुझे चोट नहीं पहुंचा सकता ।

Explanation:

एक सच्चा मित्र वही होता है , जो अपने मित्र को बुरे काम करने से रोके , न की से वह काम करने दे । मैं अपने मित्र प्रभात को किसी भी बुरे काम को करने के लिए उत्साहित या फिर प्रेरित नहीं करता हूं । बल्कि मैं उन्हें उससे दूर रहने को कहता हूं । एक मित्र को अपने मित्र में सिर्फ अच्छाइयां देखनी चाहिए ।

आपके प्रश्न के अनुसार :-

उनका एक बुरी आदत है कि वह गुटका खाते हैं । गुटका खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है । इसीलिए मैं इस आदत को बुरा मानता हूं । लेकिन इस कारण से हमारे दोस्ती पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा , क्योंकि अगर हमारा रिश्ता मजबूत रहा , हमारी गहरी मित्रता आपस में अच्छे से बनी रही , तब हमारी मित्रता पर उस बुरी आदत का शायद ही कोई प्रभाव ना पड़े ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions