Hindi, asked by chokenabam111, 1 year ago

अपने मित्र की उस आदत का वणन कीजिए, जो आपको पसंद नहीं है तथा जिससे आपकी दोस्ती पर बुरा प्रभाव पड़ता है

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

अपने मित्र की उस आदत का वर्णन

कीजिए जो आपको पसंद नहीं है

तथा जिससे आपकी दोस्ती पर

बुरा प्रभाव पड़ता है ।

▪️मेरा मित्र जिसका नाम प्रभात है । उसके अंदर ज्यादा बुरी आदतें तो नहीं है , लेकिन फिर भी वह मुझे बहुत पसंद है , मैं उससे काफी लगाव रखता हूं , इसका सबसे बड़ा कारण है , उनसे मिलने वाला प्यार और उनका स्वभाव । उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है । दरअसल वह मुझसे बड़े हैं । वह अपने मित्र के प्रति कभी बुरा नहीं सोचते , अपने मित्र को कभी तकलीफ या फिर चोट नहीं पहुंचाते । ऐसे शब्दों का भी प्रयोग नहीं करते , जिससे उनका मित्र उनसे दुखी हो जाए । अपने मित्र के बारे में थोड़ा और बताना चाहूंगा । वह लगभग मेरी इच्छाओं का सम्मान करता है । वह मेरी भावनाओं का कद्र करता है वह मेरी भावनाओं को पूरी तरह से अच्छी तरह से समझता है । जिससे कि वह मुझे चोट नहीं पहुंचा सकता ।

Explanation:

एक सच्चा मित्र वही होता है , जो अपने मित्र को बुरे काम करने से रोके , न की से वह काम करने दे । मैं अपने मित्र प्रभात को किसी भी बुरे काम को करने के लिए उत्साहित या फिर प्रेरित नहीं करता हूं । बल्कि मैं उन्हें उससे दूर रहने को कहता हूं । एक मित्र को अपने मित्र में सिर्फ अच्छाइयां देखनी चाहिए ।

आपके प्रश्न के अनुसार :-

उनका एक बुरी आदत है कि वह गुटका खाते हैं । गुटका खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है । इसीलिए मैं इस आदत को बुरा मानता हूं । लेकिन इस कारण से हमारे दोस्ती पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा , क्योंकि अगर हमारा रिश्ता मजबूत रहा , हमारी गहरी मित्रता आपस में अच्छे से बनी रही , तब हमारी मित्रता पर उस बुरी आदत का शायद ही कोई प्रभाव ना पड़े ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions