Hindi, asked by niharika1559, 1 year ago

अपने मित्र के व्यवहार या स्वभाव की प्रशंसा करते हुए एक घटना के बारे में बताइए।
जिसमें मित्र का गुण या कौशल सामने आया हो। please answer for the question​

Answers

Answered by mad210216
0

मित्र का दयालु गुण।

Explanation:

  • एक बार बहुत बारिश हो रही थी। बारिश के वजह से रास्तों पर पानी जमा होने लगा था। तभी रास्ते के किनारे मेरे मित्र निखिल को कुत्ते का एक पिल्ला दिखा।
  • वह पिल्ला तो बेचारा बहुत घबरा गया था। बारिश के कारण वह पूरी तरह से भीग गया था। तब निखिल ने उस पिल्ले को उठाया और वह उसे अपने घर ले आया।
  • उसने उसके शरीर को कपड़े से साफ किया और उसको खाने के लिए कुछ बिस्कुट दिए।
  • इस घटना के बारे में मुझे जब मालूम पड़ा तब मुझे निखिल पर बहुत गर्व हुआ। पशुओं के प्रति उसने दया की भावना दिखाकर पुण्य का काम किया था।
  • इस प्रसंग में उसके स्वभाव का यालु गुण मेरे सामने आया।
Similar questions