अपने मित्र या सहेली को सेहत का खयाल लेने के लिए पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
दिनांक : ४ /८/२०
प्रिय रमा,
नमस्ते
तुम्हारे भाई का मुझे पत्र मिला कि तुम बिमार थी । तुम्हने मुझे बताया नहीं । पत्र में तुम्हारे भाई ने मुझे यह भी कहा कि तुम अपना ख्याल नहीं रख रही हो ।
बचपन से ही तुम्हें दवाईयां खाना पसंद नहीं है परंतु अगर तुम दवाईयां नहीं खाओगी तो ठीक कैसे होगी । तुम अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखो । मेरी परिक्षा खत्म होते ही में तुम्हासे मिलने आऊंगी । तब तक तुम्हे पूरी तरह से ठीक होना होगा
मैंने तुम्हारे भाई को भी कहा कि अगर तुम दवाईयां नहीं खाओगी तो वह मुझे बता देंगा।
तुम पूरी तरह से अपना ध्यान रखो ।
तुम्हारी सहेली,
अंजलि
२४-ए आलोक नगर,
अहमदाबाद ।
Answer:
Explanation:
अधिकतर स्कूलो में पढने वाले बच्चों को बोला जाता है कि आप अपने किसी भी प्रिय मित्र को सेहत के बारे में पत्र लिखे. तो इस पत्र के माध्यम से उन बच्चो का काफ़ी सहायता मिलेगी. यह पत्र किसी भी स्कूल के विद्यार्थी के लिए उपयोगी हो सकता है. नीचे आपको एक सेहत के बारे में सैम्पल पत्र दिया गया है जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकते है.