Hindi, asked by ItzMagicalQueen, 6 months ago

अपने निकट के डिपो-प्रबंधक को नई बस सेवा शुरू करने के लिए पत्र लिखिए।


Answers

Answered by saseenthiran29
0

Answer:

the first thing I want st is the first time you want it is a good thing for me good luck to 6th in a 65555inches like other side and helper you are the one who found me

Answered by Anonymous
11

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

बंदा बहादुर मार्ग डिपो,

हकीकत नगर, दिल्ली।

01 मार्च, 2019

विषय- नई बस सेवा शुरू करने के संबंध में

महोदय,

विनम्र निवेदन यह है मैं पालम कॉलोनी निकट राज नगर का निवासी हूँ। यह क्षेत्र आउटर रोड से डेढ़-दो किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ से निकटतम बस स्टैंड भी इतनी ही दूर है। इस दूरी का नाजायज़ फायदा रिक्शावाले, फटफट सेवावाले तथा आटोवाले उठाते हैं। यहाँ प्रातःकाल तथा सायं सवारी के लिए विशेष परेशानी होती है। स्कूल जाने वाले बच्चों को तो बहुत कठिनाई होती है। हमें विशेष कठिनाई तब होती है जब आकस्मिक बीमारी की हालत में हमारी मज़बूरी का फायदा अन्य लोग उठाते हैं।

आपसे प्रार्थना है कि आप हज़ारो व्यक्तियों के हित को ध्यान में रखते हुए पालम कॉलोनी से बस अड्डा होते हुए केंद्रीय सचिवालय तक के लिए नई बस सेवा आरंभ करने की कृपा करें ताकि यहाँ के निवासियों एवं कर्मचारियों का समय, श्रम तथा धन बच सके। हम क्षेत्रवाले आपके आभारी होंगे।

धन्यवाद सहित।

भवदीय अमरपाल,

B-275/3,

पालम कॉलोनी, दिल्ली।

Similar questions