:
अपने नानाजी को गरमी की छुट्टियों में अपने घर बुलाने के लिए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
१२५, विकासनगर ,
नयी दिल्ली - ७५
दिनाँक - २६/०३/२१८
प्रिय मित्र रविश ,
कैसे हो तुम ? कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ . मुझे यह जानकार बहुत ख़ुशी हुई कि तुम्हे अपने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं .आज मेरा भी परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है और मैंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है .
मैं तुम्हे बताना चाहूँगा कि इस वर्ष हमारे विद्यालय में २० मई से छुट्टियाँ प्रारंभ हो रही है.इस समय तुम्हारा स्कूल बंद रहेगा .इसी कारण मैं चाहता हूँ कि छुट्टियों के समय तुम १ सप्ताह के लिए कोलकाता आ जाओ.यहाँ पर घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है .जैसे - चिड़ियाघर,संग्रहालय,तारामंडल ,साइंस सिटी आदि.कोलकाता से कुछ ही दूरी पर मायापुर ,दीघा ,वानिकी उद्यान आदि अच्छे पिकनिक स्थल है . गर्मी के दिनों में यहाँ बारिश हो जाती है .अतः इस समय मौषम सामान्यतया अच्छा ही रहता है .अतः तुम्हे स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई समस्या नहीं होगी .तुम अपने घर पर अपने माता - पिताजी से विचार विमर्श करके अपने आने की सूचना जल्द देना .
तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में .
तुम्हारा मित्र
रजनीश सिंह