अपने नगर के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए जिसमें आपके नगर में बिकने वाले खाने-पीने के पदार्थों में मिलावट व सफाई ना होने की शिकायत हो
Answers
Explanation:
सेवा में
नगर पालिका
विषय- खाने पीने में मिलावट और हमारे नगर की साफ-सफाई
महादेव
सविनय निवेदन यह है कि हमारी बाजार में कुछ सामान मिलावटी दी जा रही हैं और हमारे एरिया में साफ सुथरा बिल्कुल नहीं हो पा रहा है आते जाते लोग घोड़ा आसपास एसएल देते हैं इसके चलते हमारे गली मोहल्ले में पूरी कूड़ा की एक ढेर बन गई है हमारे एरिया में कभी भी नगरपालिका से कोई भी आदमी आकर साफ नहीं करता इसे हमें आने-जाने लोगों यह में बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ती है
अतः निवेदन यह है कि हमारे एरिया में मिलावट वाली चीज को रोक लगाया जाए उसे हमारी सेहत भी खराब होती है इसे करने में आपको थोड़ा कष्ट होगा पर हमारी एरिया की सारी महिला पुरुष बच्चे सब स्वस्थ रहेंगे और साफ करने का भी कष्ट करें और हमारे एरिया में कूड़ा कूड़ा का एक डस्टबिन भी होना चाहिए एक-एक नहीं हर जगह कूड़े के डस्टबिन भी होनी चाहिए होता और हर हर सप्ताह उसे साफ करना भी चाहिए एक गड्ढे में डाल देना चाहिए उसे फर्टिलाइजर भी बन जाता है
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी
आपकी आज्ञाकारी छात्र
नाम अनुष्का
सेवा में
नगर पालिका
विषय- खाने पीने में मिलावट और हमारे नगर की साफ सफाई
मोहदय
सविनय निवेदन यह है कि हमारे बाजार के कुछ सामानों में मिलावट की जा रही है और हमारे मोहल्ले में भी सडकें के बिल्कुल साफ नहीं है |इसके चलते हमारे गली मोहल्ले में पूरी कूड़े की एक ढेर बन गई है |हमारे मोहल्ले में कभी भी नगरपालिका से कोई भी आदमी आकर साफ नहीं करता |इससे हमें आने जाने वाले लोगों की दिक्कतें झेलनी पड़ती है |
अतः निवेदन यह है कि हमारे मोहल्ले में मिलावट होने वाले पदार्थों पर रोक लगाया जाए क्योंकि उससे हमारे सेहत पर भी असर होता है |इससे करने में आपको थोड़ा कष्ट होगा पर हमारे मोहल्ले में महिला ,पुरुष ,बच्चे स्वस्थ रहेंगे |हमारे मोहल्ले में कूड़ा का भी एक डस्टबिन होना चाहिए |हर हर सप्ताह से उसे साफ भी करना चाहिए |एक गड्ढे में डाल देना चाहिए उसे फर्टिलाइजर भी बन जाता है |
इसलिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
नाम अनुष्का