Hindi, asked by Drawinchandra, 1 day ago

अपने नगर में सफाई नहीं होती, नगर निगम महापौर को उक्त संदर्भ में हीन्दी में एक शिकायती पत्र लिखिए

Answers

Answered by somyaranjann868
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक/ नगर आयुक्त/ कार्यपालक अधिकारी,

XYZ नगर निगम.

XYZ.

विषय: मोहल्ले में सफाई के संबंध में।

महोदय,

हम वार्ड 10 के स्टेशन रोड के निवासिगण, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। हमारे इलाके में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। मेहतर या सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी बदौलत गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है।

कूड़ा-कचरा के उठाव ना होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। आजकल प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान अतिरिक्त रूप से हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इलाके का निरीक्षण कर नियमित सफाई की व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें।

धन्यवाद,

निवासीगण,

स्टेशन रोड

वार्ड 10

शहर

राज्य

दिनांक

Answered by sameermaharastra2
0

उत्तर -

प्रति,

अध्यक्ष,

नगर निगम,

रायपुर (छत्तीसगढ़)

विषय - मोहल्ले में सफाई न होने के संबंध में।

महोदय,

निवेदन है कि बाजार वार्ड में अत्यधिक गंदगी से हम लोग बहुत त्रस्त हैं। सड़ी-गली सब्जियों के ढेर, बेकार के कार्टून, कागज तथा अन्य तरह के कचरों के ढेर तथा दुर्गंध से हम निवासी परेशान हैं। गर्मियों में नालियां साफ नहीं होती। तेज आंधी से पॉलिथीन, कागज उड़कर नालियों में जमा हो जाते हैं।

आपसे निवेदन है कि इस मुहल्ले की सफाई हेतु नियुक्त कर्मचारियों को अविलंब सफाई हेतु आदेशित करें तथा हमारी समस्या का समाधान करें।

दिनांक 01.08.2021

भवदीय

आदर्श सुंदरानी

बजाज कॉलोनी, रायपुर

टिप :- यहां पर जो भी स्थान और नाम दिए वह उदाहरण मात्र के लिए है इसे हूबहू कॉपी न करें आप इन नामों को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।

Similar questions