अपने नगरसेवक को कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सुझाव पत्र लिखा है
Answers
Answer:
छत्तीसगढ़ शासन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
:: मंत्रालय ::
महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर
क्रमांक / 484/ नि.स. / स / स्वा. / 2020
प्रति,
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति
जिला समस्त
छत्तीसगढ़
विषय: कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु आबंटित बजट के संबंध में। संदर्भ: 1. छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पत्र के 437 / निस/ स/ 2020 रायपुर दिनांक 29.04.2020 M
2. छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के पत्र के 190 / एफ 10-14 / नियम / वित्त / चार / 2020 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 29.04.2020 3. छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा विभाग के पत्र के एक क 1 39 / राजस्व/ राहत / कोविड 19 / 2020 नवा रायपुर, दिनांक 29.03.2020 एवं पत्र क एफ 1-75/ राजस्व / राहत / 2020 रायपुर, दिनांक 23.03.2020 |
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि उक्त संदर्भित पत्रों के माध्यम से कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु बजट आबंटन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। साथ ही उक्त आदेशों में कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु बजट व्यय के संबंध में वित्तीय अधिकार, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को रुपये 2.00 लाख प्रति इन्डेन्ट तक के अधिकार दिनांक 30 मई 2020 तक के लिए प्रत्योजित किए गए है। तदानुसार शासन के निर्देश अनुसार रुपये 2.00 तक के व्यय हेतु स्वयं सक्षम है। संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें को नियमित रूप से रुपये 05.00 लाख तक के व्यय हेतु अधिकार प्राप्त है।
रुपये 02.00 लाख से अधिक के व्यय हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति को शासन द्वारा प्रदत्त सीमा तक एवं जारी निर्देशानुसार व्यय किए जाने हेतु सक्षम अधिकारी है। अतः पुनः स्पष्ट किया जाता है कि कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम हेतु आबंटित बजट को निर्धारित कार्यों के लिए आबंटित सीमा तक उपयोग किया जाये।
सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
नवा रायपुर, दिनांक 07/05/2020
कल्याण विभाग,
क्रमांक / 485 / नि.स./ स / स्वा. / 2020
1. अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रालय, अटल नगर नवा रायपुर।
2. विशेष सहायक मान मंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय, अटल नगर नवा रायपुर
3. उप-सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्रालय, नवा रायपुर। 4. संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, इन्द्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर।
5. मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अटल नगर नवा रायपुर।
6. संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें समस्त संभाग, छत्तीसगढ
7. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला समस्त छत्तीसगढ
8. सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, जिला समस्त छत्तीसगढ़
(निहारिका बारिक सिंह ) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग