English, asked by saumya123687, 2 months ago

अपने प्रिय खिलाड़ी या अभिनेता से हुई बातचीत लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
17

\huge\fbox \red{A}\fbox \green{n}\fbox \purple{s}\fbox \orange{w}\fbox \red{e}\fbox \red{r}

मित्र!

हम आपको प्रिय अभिनेता के साथ काल्पनिक संवाद लिखकर दे रहे हैं। आशा करते हैं कि यह आपकी सहायता करेगा।

आप- नमस्ते स्टीव स्मिथ जी!

स्टीव स्मिथ- नमस्ते!

आप - मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूँ। आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई है। मैंने आपकी हर फ़िल्म देखी है।

स्टीव स्मिथ- में आपका आभारी हूँ।

आप- क्या आप मुझे एक आटोग्रॉफ दे सकते हैं? मैं अपने दोस्तों को दिखाऊँगा।

स्टीव स्मिथ- क्यों नहीं?

आप- कृपया आप इसमें अपना आटोग्रॉफ दे दीजिए।

स्टीव स्मिथ- यह लीजिए।

आप- धन्यवाद सर!

Answered by sakshi1158
0

Answer:

महानता के फूल प्रत्येक क्षेत्र में खिलते हैं। खेलों की दुनिया में भी अपनी खुशबू फैलाने वाले लाजवाब फूलों की कमी नहीं है। आज क्रिकेट जगत में महकते फूलों में सचिन तेंडुलकर एक बहुत ही लोकप्रिय नाम है। सचिन के बिना भारतीय टीम अधूरी लगती है। पाँच फुट चार इंच के छोटे कद का यह खिलाड़ी नित नई ऊँचाइयाँ सर करता जा रहा है। यही सचिन मेरा प्रिय खिलाड़ी है।

सचिन का जन्म 16 अप्रैल, 1973 को मुंबई में हुआ था। क्रिकेट के प्रति उनमें बचपन से ही रूचि थी। तिन-चार वर्ष का नन्हा सचिन घर के आँगन में ही क्रिकेट खेला करता था।बल्लेबाज वह खुद था और गेंदबाज उसकी माँ करती थी। उसके क्रिकेट खेल का श्रीगणेश यहीं से हुआ।

विद्यालय में पढ़ते समय वहाँ की टीम में उसने जल्द ही अपनी जगह बना ली। गुरु रमाकांत आचरेकर से उसने क्रिकेट का गहरा प्रशिक्षण लिया। अंतवृध्यालिक क्रिकेट स्पर्धाओं में उसने अनेक बार खुलकर अपने करतब दिखाए अन्त्विध्यालिक क्रिकेट स्पर्धाओं रणजी मैचों में भी उसने शतक पर शतक लगाए। इस तरह वह क्रिकेट-विशेषज्ञों की नजरों में चढ़ गया।

Similar questions