अपने प्रिय मित्रों को ऑनलाइन क्लासेस के liye patra
Answers
Explanation:
बी ब्लॉक,
जनकपुरी
नई दिल्ली
12.07.2020
प्रिय रिया
मैं आशा करती हूँ कि तुम वहां कुशल मंगल होगी। मैं भी यहां कुशल मंगल हूँ। मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने हमारे जीवन में ऑनलाइन कक्षाओं के महत्व के बारे में पूछा था। ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से बच्चे घर बैठे अपने विद्यालय के पाठ्यक्रम को पूरा कर सकते हैं। इस महामारी के समय जब कोई भी विद्यालय नहीं खोला जा सकता बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों को बराबर पढ़ाया गया। ऑनलाइन कक्षाओं के होते ही हमारी ऑफलाइन कक्षाओं की पढ़ाई नहीं रुकी अन्यथा सभी विद्यार्थियों का यह संपूर्ण वर्ष व्यर्थ जाता और उन्हें भविष्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। ऑनलाइन कक्षाओं में, जो बच्चे विद्यालय जाकर हिचकिचाहट के कारण अध्यापकों से विचार-विमर्श नहीं कर पाते, आसानी से अपनी सभी छोटी बड़ी समस्याओं को अध्यापक से पूछ सकते हैं। इसीलिए ऑनलाइन शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। आशा करता हूँ तुम्हें ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पता चल गया होगा।
तुम्हारी मित्र
अनु
Explanation:
Hey!
According to Thomson€™s model of the atom, an atom consists of both negatively and positively charged particles. ... The negatively charged particles are embedded in the positively charged sphere. These negative and positive charges are equal in magnitude.
Atoms are electrically neutral because they have equal numbers of protons (positively charged) and electrons (negatively charged). If an atom gains or loses one or more electrons, it becomes an ion.
Thomson knew that atoms had an overall neutral charge. Therefore, he reasoned that there must be a source of positive charge within the atom to counterbalance the negative charge on the electrons. ... The plum pudding model depicts the electrons as negatively-charged particles embedded in a sea of positive charge.