Hindi, asked by krishnaharichauhan63, 7 months ago

अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर
अपने सहपाठी की बहादुरी से अवगत कराइए
तथा उनसे प्रार्थना कीजिए कि इस वीरता के
लिए सरकार की ओर से उसे पुरस्कार दिया
जाए।​

Answers

Answered by pv9578048
9

Answer:

सेवा में"

श्री मुख्यमंत्री जी

सादर्निय प्रणाम

अतः निवेदन यह है कि मेरे मित्र ने अभी अभी मेरे मित्र ने एक बहुत बड़ा बाहदुरी का काम किया है इसलिए

मेरा आप से निवेद है कि आप मेरे मित्र को बिर्ता पुरसकार से सम्मानित करें अपकी बड़ी क्रपा होगी ।

धान्येवाद

Answered by franktheruler
3

अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने सहपाठी की बहादुरी से अवगत करवाने हेतु उसे पुरस्कार देने कृते निवेदन पत्र निम्नलिखित है

विधान भवन ,

104, महात्मा गांधी मार्ग,

मुंबई

दिनांक : 27/7/22

विषय : सहपाठी की बहादुरी से अवगत कराने व उसे पुरस्कार देने के लिए निवेदन हेतु।

माननीय मुख्यमंत्री जी,

महाराष्ट्र सरकार

मान्यवर,

आपके संज्ञान में लाना है कि मेरी कक्षा के मेरे सहपाठी दिनेश ने पिछले सप्ताह अाई बाढ़ में एक छोटे बच्चे को डूबने से बचाया है। उसने अपनी जान कर खेलकर उस बच्चे को बचाया है अतः उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।

26 जनवरी के दिन अनेक युवक व बच्चे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किए जाते है अतः मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आगामी 26 जनवरी के दिन उसे वीरता पुरस्कार दिया जाए। इस प्रकार युवकों मनोबल बढ़ेगा।

सादर,

भवदीय

अ. ब. क ।

#SPJ3

Similar questions