अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर
अपने सहपाठी की बहादुरी से अवगत कराइए
तथा उनसे प्रार्थना कीजिए कि इस वीरता के
लिए सरकार की ओर से उसे पुरस्कार दिया
जाए।
Answers
Answer:
सेवा में"
श्री मुख्यमंत्री जी
सादर्निय प्रणाम
अतः निवेदन यह है कि मेरे मित्र ने अभी अभी मेरे मित्र ने एक बहुत बड़ा बाहदुरी का काम किया है इसलिए
मेरा आप से निवेद है कि आप मेरे मित्र को बिर्ता पुरसकार से सम्मानित करें अपकी बड़ी क्रपा होगी ।
धान्येवाद
अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने सहपाठी की बहादुरी से अवगत करवाने हेतु व उसे पुरस्कार देने कृते निवेदन पत्र निम्नलिखित है।
विधान भवन ,
104, महात्मा गांधी मार्ग,
मुंबई।
दिनांक : 27/7/22
विषय : सहपाठी की बहादुरी से अवगत कराने व उसे पुरस्कार देने के लिए निवेदन हेतु।
माननीय मुख्यमंत्री जी,
महाराष्ट्र सरकार।
मान्यवर,
आपके संज्ञान में लाना है कि मेरी कक्षा के मेरे सहपाठी दिनेश ने पिछले सप्ताह अाई बाढ़ में एक छोटे बच्चे को डूबने से बचाया है। उसने अपनी जान कर खेलकर उस बच्चे को बचाया है अतः उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।
26 जनवरी के दिन अनेक युवक व बच्चे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किए जाते है अतः मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आगामी 26 जनवरी के दिन उसे वीरता पुरस्कार दिया जाए। इस प्रकार युवकों मनोबल बढ़ेगा।
सादर,
भवदीय
अ. ब. क ।
#SPJ3