Hindi, asked by kumarlalit1715, 14 days ago

अपने प्रधानाचार्य को एक संक्षिप्त आवेदन पत्र लिखिए, जिसमें खेल का सामान उपलब्ध कराने की प्रार्थना की गई हो।​

Answers

Answered by Savagelove01
3

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

स्कूल का नाम पिन कोड सहित लिखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

 

विषय: आपने पत्र किस संबंध में लिखा है।

महोदय,

कंटेंट बॉडी: जिसमे सबसे पहले आप अपना परिचय देंगे कि आप किस कक्षा के विद्यार्थी हैं एवं आपका नाम क्या है?

उसके बाद आप डीटेल में बताएँगे कि आपके इस लेटर को क्यों लिखा है अथवा आपको उनसे किस चीज की अनुमति चाहिए?

 

आखिरी में धन्यवाद बोलते हुए आप अपने पत्र को समाप्त करेंगे।

इसके साथ ही आप अपना नाम और अपनी कक्षा दोबारा से लिखेंगे।

दिनांक सबसे आखिरी में

Explanation:

Similar questions