Hindi, asked by yusrayusrakhan19, 5 months ago

अपने प्रधानाचार्य को कक्षा में देर से पहुंचने का कारण बताते हुए प्रार्थना पत्र लिखो​

Answers

Answered by poojadevi4
13

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

विषय-- विद्यालय देर से पहुंचने का कारण।

महोदय,

मैं, रोहन कक्षा ७वीं का विद्यार्थी हूं। आज मैं विद्यालय ‌प्रार्थना सभा के बाद पहुंचा था। इसका कारण यह है कि आज मेरा साइकल खराब हो गया था जिसके कारण मुझे पैदल विद्यालय आना पड़ा और मैं लेट हो गया।

आपका आज्ञाकारी

शिष्य

रोहन

Similar questions