Hindi, asked by nishu9502, 11 months ago

अपने पिता को एक पत्र लिखे जिसमें किसी पर्यटन स्थल का वनन करे

Answers

Answered by shailajavyas
1

परीक्षा भवन  

दिल्ली

दिनांक-,22/11/2019

  पूज्य पिताजी

        सादर प्रणाम

               आशा है कि आप स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे । पिछले कई दिनों से आपका कोई पत्र नहीं आया | संभवत :आप अपने  लेखन कार्य में अधिक व्यस्त होंगे । मैंने आपको पूर्व पत्र में ,गर्मियों की छुट्टियों मे मसूरी जाने के विषय में सूचित किया था | मैं मसूरी से लौट आया हूं । हम पाँच मित्र थे । सभी साथ - साथ दो सप्ताह के लिए गये थे ।

  हम लोग डीलक्स बस में मसूरी गए थे । ये बस बहुत आरामदायक थी । वहां हम स्वागतम् होटल में ठहरे ।  होटल बहुत आरामदायक तथा किफायती था |  उन दिनों मसूरी का मौसम बहुत ही अच्छा था | दिल्ली की गर्मी से राहत मिल गई थी । वहां हम प्रतिदिन माल रोड घूमने जाते थे । सायंकाल वहां अच्छी -खासी भीड़ जमा हो जाती और खूब रौनक रहती थी  |  

                      वहां लाल टिब्बा से एक "रोप वे ट्रॉली "चलती है जिसमें बैठना अत्यंत सुखद अनुभव है | हम एक दिन केम्पटी फॉल भी गए | वहां का झरना बहुत ही आकर्षक है उसके ठंडे पानी में नहाने का अपना ही आनंद है | वहां हम चार घंटे रुके | मसूरी में लाइब्रेरी रोड ,बैक कैमल रोड आदि स्थलों पर भ्रमण करना बहुत ही सुखद प्रतीत हुआ  | कब दो सप्ताह बीत गए कुछ पता ही नहीं चला | अंतिम दिन हमने कुछ खरीददारी भी की | मैं आपके लिए तथा मां के लिए वहाँ से उपहार भी लाया हूं ।

आप अपनी कुशलता का पत्र शीघ्रातिशीघ्र देना ।  शेष मिलने पर -----

   आपका आज्ञाकारी बेटा  

      संजीव

Similar questions