Hindi, asked by sahil4498, 11 months ago

अपने पिता के पास पत्र लिखे कि आपका परिक्षा कैसा गया​

Answers

Answered by KarunaAnand
5

पूज्य पिताजी ,

सादर प्रणाम यहां सब कुशल मंगल है l और आशा करता हूं कि वहां भी सब कुशल मंगल होंगे l आज मेरा विद्यालय में अंतिम परीक्षा थी , जो बहुत अच्छी प्रकार से हुई , मैंने सारे प्रश्नों का उत्तर दे दिया | हर रोज के मुकाबले आज मैं बहुत खुश हूं |

मेरा परीक्षा बहुत अच्छा गया आशा करता हूं कि यह बात जान कर आप और पूरा परिवार खुश होंगे l शेष बातें घर आने पर l

आपका प्रिय पुत्र

फुग्गी

Answered by Anonymous
5

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर

४३-६५४

शिमला

दिनांक : 15 मार्च 2020

पूजनीय पिताजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि मेरा इस साल का फाइनल ईयर का फाइनल एग्जाम पूरी तरह खत्म हो गया । मैंने इसे बहुत अच्छे से अंजाम दिया है । मैं इसके लिए दिन रात मेहनत करता रहा पर मेरी मेहनत जरूर रंग लाएगी। मेरा एग्जाम बहुत ठीक-ठाक और अच्छा गया । घर घर पर सब कैसे हैं आशा है सब कुशल पूर्वक और कुशल मंगल होगा ।

आपका पुत्र

भरत

Similar questions