Hindi, asked by jhumasaw01, 1 month ago

अपनी पाठशाला में वनहोत्सव मनाया गया।
उसके बारे में करीब तीस शब्दो में अपनी
भाषा में अहवाल ( वृतांत ) लिखिए।

I will make you brainlist and thanks​

Answers

Answered by ridhamramgharia
0

Answer:

I don't know Bhai please sorry

Answered by XxThePrincessBhumiXx
2

Answer:

प्रतापपुर हाई स्कूल के सभा कक्ष में 68वां वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश उपस्थित थी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने पेड लगाओ, जंगल बचाओ पर्यावरण को संरक्षण करें ताकि आने वाले दिनों में आक्सीजन को पीठ पर लेकर चलना नहीं पड़े। प्रत्येक वर्ष वन माहेत्सव के दौरान हजारों वृक्षारोपन किया जाता है, परंतु वृक्ष को बचाने का प्रयास नहीं होता है। जिसके कारण पेड जानवरों एवं अन्य कारणों से बर्बाद हो जाता है। वक्ताओं ने वृक्ष बचाने पर बल दिया। मौके पर प्रमुख के अलावा जिप सदस्य विक्रम कुमार यादव, सहायक वन संरक्षक रविन्द्र कुमार, राजपुर के रेंजर अशोक कुमार, कुंदा रेंजर रामजी सिंह, प्रतापपुर रेंजर राजबलभ पासवान, अजय कुमार, स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश पांडेय, मुखिया खेदू यादव, उमेश रविदास, शिक्षक कृष्ण कुमार दूबे, महेन्द्र राणा, वनपाल इंद्रनाथ पांडेय, मिथलेश कुमार तिवारी, ईश्वरी यादव के अलाावा होम गार्ड के जवान शामिल थे।

Similar questions