अपना
परिचय देकर अपने परिवार माला
Answers
Explanation:
अपना परिचय देना, सिर्फ अपना नाम बताने तक सीमित नहीं रहता; ये अपनी बातों को शेयर करके और अक्सर फिजिकल कांटैक्ट के जरिये किसी नए इंसान के साथ जुड़ने का तरीका है। किसी अजनबी इंसान के सामने अपना परिचय देना काफी कठिन हो सकता है, क्योंकि आप उस वक़्त पर जो भी कुछ बोलते हैं, वो उस वक़्त की जरूरत पर निर्भर करता है। फिर चाहे आप किसी स्पीच से पहले अपनी आडियन्स को एड्रेस कर रहे हों, या फिर किसी नेटवर्किंग इवैंट के दौरान किसी से मिल रहे हैं, या किसी क्लास में अपना परिचय दे रहे हैं, या फिर किसी पार्टी में किसी नए इंसान के साथ बात शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, आप अपना परिचय किस तरह से देते हैं, ये पूरी तरह से आपको सुनने वाली आडियन्स पर निर्भर करेगा। आप चाहे जहाँ भी हैं, अपना परिचय देते वक़्त अगर आपके लिए कोई बात मायने रखती है, तो वो ये, कि आप कुछ इस तरह से अपना परिचय दें, कि वहाँ मौजूद लोग उसकी तारीफ करें और आपको याद रख सकें।