Hindi, asked by vaishnavikhande06, 9 months ago

अपने। परिसर के चौकीदार द्वारा अच्छा कार्य करने हेतु अभिनंदन करने वाला पत्र

Answers

Answered by probaudh
28

Answer:

हरि सिंह

चौकीदार, वाटिका सोसायटी,

विकास नगर , शिमला ।

हरि सिंह,

हरि सिंह कैसे हो | आशा करता हूँ तुम ठीक होंगे | मैं सुमित वाटिका सोसायटी में रहता था | अब यहाँ नहीं रहता हूँ | मैं इस पत्र से तुम्हारा अच्छा कार्य करने हेतु अभिनंदन करना चाहता हूँ | तुम बहुत बहादुर हो तुमने बहुत अच्छे से कार्य करते हो | मुझे भी याद आती है कैसे तुम अपना काम ईमानदारी से करते थे| तुम्हारे कारण हम बेफिक्र हो कर रहते थे | मुझे तुम्हारे कार्यों पर गर्व है। तुम आगे भी ऐसे अच्छे से और ईमानदारी से काम करना | मैं तुम्हें अपनी नई सोसायटी में याद करता हूँ | मैं हमेशा तुम्हारे अच्छे काम के लिए तुम्हारा अभिनंदन करूंगा |

अमित

Explanation:

like and follow

marks of brainliest

Similar questions