Art, asked by JatinBansal4799, 11 months ago

अपने परिवार के व्यक्तियों को आप रोज़ काम करते देखते हैं। उनके कामों में आपको कहाँ-कहाँ सृजनात्मकता नज़र आती है? लिखिए।
You observe your family members following a routine everyday. Do you perceive creativity in their work? Describe the same.

Answers

Answered by PravinRatta
1

मेरे परिवार में यूं तो कई लोग काम करते हैं। कोई नौकरी पेशा तो कोई अपना व्यापार करता है। लेकिन ये सब काम सामान्य है।

मेरे घर में मेरा एक छोटा भाई है वो पढ़ाई करता है। पढ़ाई के साथ वो और भी दूसरे कार्य करता है। उसके कामों में मुझे सृजनात्मकता देखने को मिलती है।

वह पुराने चीजों को इकठ्ठा करते रहता है और उन्हीं चीजों से वो अक्सर तरह तरह कि चीजें बनाते रहता है।

जब घर में कोई उपकरण खराब होता है तब वह उन्हीं चीजों की मदद से उन्हें ठीक कर देता है।

Similar questions