Hindi, asked by yasarkhan12400, 8 months ago

अपनी साइकिल चोरी की
सूचना देते हए थाना-प्रभारी
(SHO) को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
26

अपनी साइकिल चोरी की  सूचना देते हए थाना-प्रभारी  (SHO) को पत्र लिखिए।

सेवा में ,

श्रीमान थाना प्रबंधक(SHO) ,

विकास नगर थाना

विषय :- अपनी साइकिल चोरी की  सूचना देते हए थाना-प्रभारी  (SHO) को पत्र

महोदय ,  

          सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम रोहित  है मैं न्यू शिमला सेक्टर-1 में रहता हूँ| मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरी साइकिल कल चोरी हो गई है, 8 मार्च, 2020 को मेरे निवास के बाहर से मेरी साइकिल का विवरण इस प्रकार है कि, यह 7 महीने पुरानी साइकिल है जिसका रंग लाल और काला  और पूर्ण आकार का है। यह हीरो होंडा कंपनी की है|

मैं आपकी सहायता प्राप्त करना चाहता  हूं और अनुरोध करता हूं कि कृपया विषय में मेरी एफ.आई.आर. पंजीकरण करें।

धन्यवाद,

आपका आभारी,

रोहित ,

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला,

171001

8 मार्च, 2020

Answered by neilgolechha
2

sktsjtdkyfyrjgryjyjekdjek we itdktektdkdd

Similar questions