• अपने स्कूल के आस-पास के इलाके को देखो। क्या वहाँ कच्चा मैदान, पक्की सीमेंट से बनी सड़कें, नालियाँ, आदि हैं। इलाका किस तरह का है? जैसे-ढलान वाला, पथरीला या किसी तरह का। तुम्हें क्या लगता है, बारिश का पानी बहकर कहाँ-कहाँ जाता होगा? जैसे- जमीन में, नालियों में, पाइपों में, गड्डों में, आदि।
Answers
◉ अपने स्कूल के आस-पास के इलाके को देखो। क्या वहाँ कच्चा मैदान, पक्की सीमेंट से बनी सड़कें, नालियाँ, आदि हैं। इलाका किस तरह का है? जैसे-ढलान वाला, पथरीला या किसी तरह का। तुम्हें क्या लगता है, बारिश का पानी बहकर कहाँ-कहाँ जाता होगा? जैसे- जमीन में, नालियों में, पाइपों में, गड्डों में, आदि।
▬ हमारे स्कूल के आसपास की सड़कें पक्की सड़कें हैं। स्कूल से थोड़ी दूर पर ही एक कच्चा मैदान है, जो बहुत बड़ा है। जहां पर आसपास के बच्चे खेलते रहते हैं। हम लोग भी रविवार को वहाँ पर क्रिकेट आदि खेलने जाते हैं। नालियों की स्थिति अच्छी है। हमारा इलाका ना ही ढलान वाला है ना ही पथरीला, बल्कि यह अच्छी तरह से सीमेंटेड इलाका है। हमारे इलाके में ड्रेनेज सिस्टम बेहतरीन है।
मेरी विचार में बारिश का पानी बहकर बड़े नाले में चला जाता है। कुछ पानी, जहाँ पर कच्ची जमीन होती है, वहाँ से जमीन के अंदर चला जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बूँद-बूँद दरिया-दरिया”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -6)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• यह बिल कौन-से दफ़्तर से आया है?
• तुम्हारे यहाँ अगर बिल आता है तो कहाँ से आता है?
• इस बिल में दिल्ली जल बोर्ड के नीचे दिल्ली सरकार क्यों लिखा होता है?
• बिल किसके नाम से है? कितने महीनों के कितने पैसे देने पड़ रहे हैं?
• क्या तुम्हारे यहाँ पानी के पैसे चुकाने पड़ते हैं? क्या तुम्हारे यहाँ अलग-अलग इलाकों में पानी का रेट अलग है? बड़ों से पता करो।"
https://brainly.in/question/16029238
• तुमने इस तरह की क्या कोई खबर पढ़ी है? लोगों ने मिलकर पानी की परेशानी को कैसे दूर किया? क्या किसी पुराने तालाब या बावड़ी को फिर ठीक करके इस्तेमाल किया?
https://brainly.in/question/16029258