पुनीता के मोहल्ले में दो पुराने कुँए हैं। उसकी दादी बताती हैं कि लगभग 15-20 साल पहले तक उनमें पानी था। क्या कुँए सूखने की कुछ वजह ये हो सकती हैं? चर्चा करो-
• कई जगह मोटर लगाकर जमीन का पानी निकाला जा रहा है।
• तालाब जिनमें बारिश का पानी इकट्ठा होता था, अब नहीं रहे।
• पेड़ों के आस-पास और पार्क में भी जमीन को सीमेंट से पक्का कर दिया गया है।
• क्या तुम कोई और वजह भी सुझा सकते हो?
Answers
१- पानी का बर्बरता के साथ उपयोग करना।
२- पेड़ो के कटने के कारण पानी का मिट्टी सहित बह जाना।
३- खेतों में अत्यधिक पानी देना।
धन्यवाद।।।
Please mark as brainliest.
पुनीता के मोहल्ले में दो पुराने कुँए हैं। उसकी दादी बताती हैं कि लगभग 15-20 साल पहले तक उनमें पानी था। क्या कुँए सूखने की कुछ वजह ये हो सकती हैं? चर्चा करो-
◉ कई जगह मोटर लगाकर जमीन का पानी निकाला जा रहा है।
◉ तालाब जिनमें बारिश का पानी इकट्ठा होता था, अब नहीं रहे।
◉ पेड़ों के आस-पास और पार्क में भी जमीन को सीमेंट से पक्का कर दिया गया है।
◉ क्या तुम कोई और वजह भी सुझा सकते हो?
▬ ऊपर दिए गए कारणों के अलावा कुएं के सूखने के अन्य कई कारण हो सकते हैं, जैसेकि...
- कुएं की सही रूप से देखभाल ना करना, क्योंकि आजकल जल की आपूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से सीधे घर तक होती है। इसलिए लोगों को कुएं से जल लाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस कारण कुएं के रखरखाव से लोगों का ध्यान हटता गया और कुआं सूखता गया।
- इसके अलावा भूमिगत जल के अत्याधिक दोहन के कारण जल का स्तर गिरता जा रहा है, जिससे कुयें का जल कम होता गया।
- पेड़ों की बहुत ज्यादा कटाई के कारण भी भूमिगत जल स्तर में कमी आ रही है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बूँद-बूँद दरिया-दरिया”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -6)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• क्या तुम्हारे यहाँ कभी पानी की किल्लत हुई है? अगर हुई है, तो उसका कारण क्या था?
अपनी दादी, नानी या किसी और बड़े से बातचीत करो कि जब वे तुम्हारी उम्र की थीं, तब-
• घर में पानी कहाँ से आता था? क्या ‘तब' और 'अब' में कोई बदलाव हुआ है?
•मुसाफ़िरों के लिए पानी का किस-किस तरह का इंतज़ाम होता था? जैसे प्याऊ, मशक या कुछ और? आजकल सफ़र में लोग क्या करते हैं?
https://brainly.in/question/16029057
क्या तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब, कुँआ या बावड़ी बनी है? उसे देखने जाओ और पता भी करो।
• यह कितना पुराना है? किसने बनवाया होगा?
• इसके आस-पास किस तरह की इमारत बनी है?
• पानी साफ़ है या नहीं? क्या इसकी सफ़ाई होती है?
• यहाँ से कौन-कौन पानी भरते हैं?
• क्या कभी यहाँ कोई त्योहार मनाया जाता है?
• पानी कहीं सूख तो नहीं गया?
https://brainly.in/question/16029063