Hindi, asked by LakshyaGupta3215, 11 months ago

• अपने स्कूल या इलाके की तरफ़ से तुमने किसी खेल या प्रतियोगिता में कभी हिस्सा लिया है? तब तुम्हें कैसा लगा?
• क्या तुम खेलने के लिए दूसरी जगह गए थे? कैसी थी वह जगह? तुम्हें दूसरी जगह जाना कैसा लगा?
• क्या तुमने भारत और दूसरे देशों के बीच कोई मैच देखे हैं? कौन-से?
• हम भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, उन्हें चाहते हैं। ऐसा क्यों होता है? क्या किसी और खेल के भारतीय खिलाड़ियों को भी ऐसे ही सब जानते और चाहते हैं? (हाँ या नहीं)। तुम्हें इसके बारे में क्या लगता है? जैसे भारत के फुटबॉल या कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को तुम पहचानते हो?

Answers

Answered by shishir303
0

अपने स्कूल या इलाके की तरफ़ से तुमने किसी खेल या प्रतियोगिता में कभी हिस्सा लिया है? तब तुम्हें कैसा लगा?

▬ हाँ, हमने अपने स्कूल की तरफ से कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है।  इन खेल प्रतियोगिताओं में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करने पर हमें काफी खुशी हुई। हमने प्रतियोगिता जीती भी और तब अपने स्कूल का नाम रोशन करने में अपना योगदान देखकर हमें काफी गर्व की अनुभूति हुई।

क्या तुम खेलने के लिए दूसरी जगह गए थे? कैसी थी वह जगह? तुम्हें दूसरी जगह जाना कैसा लगा?

▬ हाँ, जब मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगितायें हुईं तो हमे इन प्रतियोगिताओं भाग लेने को दूसरे शहर जाना पड़ा हमें वह शहर काफी पसंद आया।

क्या तुमने भारत और दूसरे देशों के बीच कोई मैच देखे हैं? कौन-से?

▬  हाँ, हमने भारत और दूसरे देशों के बीच कई खेलों के मैच देखे हैं। जिनमें क्रिकेट हॉकी टेनिस आदि के खेल प्रमुख हैं।

हम भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, उन्हें चाहते हैं। ऐसा क्यों होता है? क्या किसी और खेल के भारतीय खिलाड़ियों को भी ऐसे ही सब जानते और चाहते हैं? (हाँ या नहीं)। तुम्हें इसके बारे में क्या लगता है? जैसे भारत के फुटबॉल या कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को तुम पहचानते हो?

▬ हम भारत के लोग क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा जानते हैं. क्योंकि क्रिकेट का खेल भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है। भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की एक मजबूत टीम है और भारत ने एक से एक बढ़कर उत्तम क्रिकेट खिलाड़ी दिये हैं। इसीलिए भारत के क्रिकेट खिलाड़ी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

किसी और खेल के भारतीय खिलाड़ियों को भी हम जानते हैं। भले ही वो क्रिकेट खिलाड़ियों जितना लोकप्रिय न हों, लेकिन आज के समय दूसरे खेल भी भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, और उन खेलों के खिलाड़ियों को भी भारत के लोग जानने लगे हैं। जैसे कि हॉकी, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती आदि।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“फांद ली दीवार”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 17)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• क्या तुम्हारे इलाके या स्कूल में लड़के और लड़कियाँ अलग-अलग तरह के खेल खेलते हैं? अगर हाँ, तो लड़के क्या खेलते हैं और लड़कियाँ क्या खेलती हैं?  

• तुम क्या सोचते हो कि लड़के-लड़कियों के खेल और खेलने के तरीकों कोई अंतर होता है?  

• तुम्हें क्या लगता है, लड़के-लड़कियों के खेलों में अंतर करना चाहिए या नहीं?  

https://brainly.in/question/16031154  

• क्या तुमने या तुम्हारे किसी दोस्त ने कभी अपने स्कूल, क्लास या मोहल्ले की टीम में खेला है? किसके साथ? कौन-सा खेल?

• टीम के लिए खेलना या अपने लिए खेलने में क्या अंतर है? तुम्हें क्या अच्छा लगता है? क्यों?

• तुम्हारी टीम अफ़साना के शोलापुर वाली टीम जैसी है या नागपाड़ा की टीम जैसी? क्यों?

• टीम में रहते हुए भी टीम के लिए खेलना या सिर्फ अपने लिए खेलने में से तुम्हें क्या अच्छा लगता है? क्यों?

https://brainly.in/question/16031151

Similar questions