Hindi, asked by nandhavishavdee9047, 11 months ago

• क्या तुम्हारे घर में किसी ने तुम्हें कुछ खेल खेलने से रोका है? कौन-कौन-से खेल?
• किसने रोका? क्यों? फिर तुमने क्या किया?
• क्या किसी ने तुम्हारी मदद की, खेलने के लिए प्रोत्साहित किया?

Answers

Answered by shishir303
2

क्या तुम्हारे घर में किसी ने तुम्हें कुछ खेल खेलने से रोका है? कौन-कौन-से खेल?

▬ नही, हमारे घर में कोई हमें खेलने से नही रोकता। लेकिन हमारे खेलने एक समय निश्चित है। पढ़ाई से समय पढ़ाई और खेल के समय खेल।

किसने रोका? क्यों? फिर तुमने क्या किया?

▬ किसी ने रोका नही, लेकिन जब हम हर समय खेलने लगते हैं, पढ़ाई पर ध्यान नही देते तो हमारे माता-पिता हमें खेलने से रोकते हैं। एक बार ऐसा हुआ कि हम पूरा दिन खेलते रहे, जरा भी पढ़ाई नही की तो हमारी मम्मी ने हमे बहुत डांट लगाई। फिर हमने कान पकड़ लिये कि कभी ये दुबारा ऐसी गलती नही करेंगे।

क्या किसी ने तुम्हारी मदद की, खेलने के लिए प्रोत्साहित किया?

▬ हाँ, हमारे पिताजी हमारी कई बार खेल में मदद की है। वो हमें अक्सर खेलने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“फांद ली दीवार”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 17)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• अखबार की रिपोर्ट में लिखा था, "अफ़साना दीवार फाँद चुकी है। लिंग-भेद की दीवार भी जो इसकी माँ ने खड़ी की है।" सोचकर अपने शब्दों में लिखो कि वह कौन-सी दीवार थी। लिंग-भेद का क्या मतलब होगा?

https://brainly.in/question/16031411

• क्या तुम्हारे घर के आस-पास भी कोई खेलने की जगह है?

• वहाँ कौन-कौन-से खेल खेले जाते हैं? कौन-कौन खेलता है?

• क्या वहाँ तुम्हारी उम्र के बच्चों को भी खेलने का मौका मिलता है?

• वहाँ खेल के अलावा और क्या-क्या होता है?

https://brainly.in/question/16031149

Similar questions