Hindi, asked by theboss2440, 10 months ago

जो लोग तुम्हारे घर और स्कूल के आस-पास की सफ़ाई करते हैं, उनसे बातचीत करो और लिखो।
• वे कब से यह काम कर रहे हैं?
• कहाँ तक पढ़े हैं?
• क्या उन्होंने और कोई काम ढूंढने की कोशिश की?
• क्या उनके परिवार के बड़े-बूढ़े भी यही काम करते थे?
• उनको इस काम में क्या परेशानियाँ आती हैं?
• इस चित्र में किस तरह के काम किए जा रहे हैं? पाँच कामों के नाम लिखो।
• इस चित्र में दिखाए गए कामों में से कोई पाँच काम तुम्हें करने हों, तो तुम कौन-से काम चुनोगे? क्यों?
• इनमें से कौन-से पाँच काम तुम नहीं चुनोगे? क्यों?

Answers

Answered by shishir303
0

जो लोग तुम्हारे घर और स्कूल के आस-पास की सफ़ाई करते हैं, उनसे बातचीत करो और लिखो।

▬  जो हमारे घर और स्कूल के आसपास की सफाई करते हैं। हमने उनसे बातचीत की और उन से प्रश्न पूछे और हमें यह परिणाम प्राप्त हुए।

वे कब से यह काम कर रहे हैं?

▬ वे लगभग 15 वर्षों से यह काम कर रहे हैं।

कहाँ तक पढ़े हैं?

▬ एक जन ने बताया कि वह केवल आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई कर पाया।  

क्या उन्होंने और कोई काम ढूंढने की कोशिश की?

▬ उन्होंने बताया कि कम पढ़ा लिखा होने के कारण उसे दूसरा कोई अच्छा काम नहीं मिला।

क्या उनके परिवार के बड़े-बूढ़े भी यही काम करते थे?

▬ हाँ, उनके परिवार में भी बड़े-बूढ़े भी यही काम करते थे और उनके पिताजी और दादाजी भी सफाई कर्मचारी थे।

उनको इस काम में क्या परेशानियाँ आती हैं?

▬ उनको काम करने में कोई परेशानी नहीं आती। उनको सरकार की तरफ से अच्छी तनख्वाह और अन्य सुविधायें मिलती हैं, पर समाज के लोग उनके काम को नीटी दृष्टि से देखते हैं, इसी बात का उन्हें दुख होता है।

इस चित्र में किस तरह के काम किए जा रहे हैं? पाँच कामों के नाम लिखो।

▬  पाठ में दिए गए चित्र में किये जाने वाले पांच काम इस प्रकार है...

  1. दुधारू पशु का दूध दुहना।
  2. भोजन बनाना।
  3. स्कूल जाना।
  4. साफ सफाई करना यानि झाड़ू लगाना।
  5. गाड़ी चलाना

इस चित्र में दिखाए गए कामों में से कोई पाँच काम तुम्हें करने हों, तो तुम कौन-से काम चुनोगे? क्यों?

▬ इस चित्र में दिखाई देने वाले कामों में से यदि हमें पाँच काम करने हैं, तो हम निम्नलिखित काम करना चाहेंगे...

साफ सफाई करना यानी झाड़ू लगाना, क्योंकि हमें सफाई पसंद है और हम अपने देश, राज्य, शहर, मोहल्ले सब को साफ रखना चाहते हैं।

स्कूल जाना क्योंकि पढ़ाई करना जीवन का महत्वपूर्ण कार्य है, बिना शिक्षा के जीवन श्रेष्ठ नहीं बन सकता।

गाड़ी चलाना क्योकि हमें वाहन चलाने का बहुत शौक है और यह हमारे लिए उपयोगी भी हो सकता है।

दूध दुहना क्योकि दूध दुहना भी एक कला है और इससे गाय आदि की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।

भोजन पकाना क्योंकि अपने हाथ से खाना बनाकर खाने का आनंद लेना चाहते हैं।

इनमें से कौन-से पाँच काम तुम नहीं चुनोगे? क्यों?

▬ चित्र में दिए गए कामों में से निम्नलिखित पांच काम हम नहीं करना चाहेंगे...

  1. ठेला चलाना क्योंकि यह एक बेहद मेहनत करने वाला कार्य है।
  2. इस्तिरी करना क्योंकि हमें इस्तिरी करना नहीं आता और हमसे कपड़े जल जाने की संभावना होगी।
  3. बाल काटना क्योंकि हमें बाल काटना बिल्कुल नहीं आता। हम गलद बाल काट सकते हैं।
  4. बच्चों को खिलाना क्योंकि बच्चों को खिलाना एक बेहद मुश्किल कार्य है।
  5. दीवारों पर पेंट करना क्योंकि यह भी एक जोखिम भरा कार्य है। पेंट के केमिकल से हमारे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कौन करेगा ये काम?”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 16)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• तुम्हारे स्कूल की सफ़ाई कौन करता है? क्या-क्या साफ़ करना पड़ता है?

• क्या तुम्हारे जैसे बच्चे इसमें मदद करते हैं? अगर हाँ, तो किस तरह की?

• अगर मदद नहीं करते तो क्यों नहीं?

• क्या सभी बच्चे सभी तरह के काम करते हैं?

• काम करने के लिए क्या क्लास की पढ़ाई छूट जाती है?

• क्या लड़के और लड़कियाँ एक ही तरह के काम करते हैं?

• घर में तुम किस तरह के काम करते हो?

• क्या लड़के-लड़कियों और मर्द औरतों के किए जाने वाले कामों में समानता है?

• क्या तुम इसमें कुछ बदलाव लाना चाहोगे? किस तरह का?

https://brainly.in/question/16031141

• क्या समाज में लोगों द्वारा किए जाने वाले सभी कामों को एक ही तरह से देखा जाता है? अगर नहीं, तो क्यों? क्या बदलाव होना जरूरी है?

• गांधीजी के पसंदीदा भजनों में से एक भजन का छोटा हिस्सा नीचे दिया है। यह भजन गुजराती भाषा में है। अपने आस-पास के लोगों की मदद लेकर इस भजन का मतलब पता करो और उसके बारे में सोचो।"

https://brainly.in/question/16031152

Similar questions