Hindi, asked by shamycool9050, 11 months ago

• तुम्हारे स्कूल की सफ़ाई कौन करता है? क्या-क्या साफ़ करना पड़ता है?
• क्या तुम्हारे जैसे बच्चे इसमें मदद करते हैं? अगर हाँ, तो किस तरह की?
• अगर मदद नहीं करते तो क्यों नहीं?
• क्या सभी बच्चे सभी तरह के काम करते हैं?
• काम करने के लिए क्या क्लास की पढ़ाई छूट जाती है?
• क्या लड़के और लड़कियाँ एक ही तरह के काम करते हैं?
• घर में तुम किस तरह के काम करते हो?
• क्या लड़के-लड़कियों और मर्द औरतों के किए जाने वाले कामों में समानता है?
• क्या तुम इसमें कुछ बदलाव लाना चाहोगे? किस तरह का?

Answers

Answered by shishir303
0

तुम्हारे स्कूल की सफ़ाई कौन करता है? क्या-क्या साफ़ करना पड़ता है?

▬ हमारे स्कूल की सफाई हमारे स्कूल में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त कर्मचारी करता है। वह नियमित रूप से हमारे स्कूल की सफाई करता है। उसे स्कूल के सारे कमरे साफ करने पड़ते हैं, बरामदे साफ करने पड़ते हैं। उसे हर क्लास रूम की बेंच-डेस्क साफ करनी पड़ती हैं और उसे टॉयलेट भी साफ करना पड़ता है।

क्या तुम्हारे जैसे बच्चे इसमें मदद करते हैं? अगर हाँ, तो किस तरह की?

▬  हाँ हम लोग भी इस काम में उसकी मदद करते हैं। हम अपनी कक्षा की छोटी-मोटी सफाई स्वयं कर लेते हैं और बारी-बारी से कोई एक दिन कोई एक बच्चा पूरे स्कूल की सफाई में योगदान देता है।

अगर मदद नहीं करते तो क्यों नहीं?

▬ वैसे तो सभी बच्चे मदद करते हैं, कुछेक बच्चे मदद नहीं करते तो वे शायद सफाई के प्रति गंभीर नहीं हैं उन्हें गंदगी पसंद है या आलसी हैं।

क्या सभी बच्चे सभी तरह के काम करते हैं?

▬ हाँ सभी बच्चे सभी तरह के काम करते हैं, बस उनकी बारी आनी चाहिए।

काम करने के लिए क्या क्लास की पढ़ाई छूट जाती है?

▬ नहीं, काम के लिए पढ़ाई का कोई नुकसान नहीं होता। क्योंकि समय का ऐसा एडजस्टमेंट किया है कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित नहीं होती। सफाई को भी हमारे स्कूल में शिक्षा के कोर्स में शामिल किया गया है। यह हमारे अंदर सफाई की स्किल्स पैदा करता है।

क्या लड़के और लड़कियाँ एक ही तरह के काम करते हैं?

▬ नहीं, लड़के और लड़कियों को एक सा काम नहीं मिलता। लड़कियों को अपेक्षाकृत कम मेहनत का काम सौंपा जाता है, जो लड़कियों के करने के अनुकूल हो।

घर में तुम किस तरह के काम करते हो?

▬ हाँ, घर पर हम पढ़ाई के अतिरिक्त अपने मम्मी पापा की हर एक काम में हर संभव मदद करते हैं। हम घर को साफ रखने में भी मम्मी की नियमित रूप से मदद करते हैं।

क्या लड़के-लड़कियों और मर्द औरतों के किए जाने वाले कामों में समानता है?

▬ नही लड़के-लड़कियों और मर्द-औरत के लिये अलग-अलग काम निर्धारित किये गये हैं।

क्या तुम इसमें कुछ बदलाव लाना चाहोगे? किस तरह का?

▬ हम चाहते है कि समाज में कार्यों का बटंवारा स्त्री और पुरु।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कौन करेगा ये काम?”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 16)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

• तुम्हारी समझ में किस तरह के काम करना लोग पसंद नहीं करते? क्यों?  

• फिर इस तरह के काम कौन करता है? ये लोग ऐसे काम क्यों करते हैं जिन्हें कोई भी करना पसंद नहीं करता?  

https://brainly.in/question/16031150

• गांधीजी ने भी खुद और अपने साथियों के साथ सफ़ाई का काम करना क्यों शुरू किया होगा? तुम्हें क्या लगता है?

• क्या तुम ऐसे किन्हीं लोगों को जानते हो जो आस-पास के लोगों की कठिनाइयों को आसान करने की कोशिश करते हैं? पता करो।

• गांधीजी के आश्रम में आने वाले नए मेहमानों को भी इस काम को सीखना पड़ता था। अगर तुम इन मेहमानों में से होते तो तुम क्या करते?

• तुम्हारे घर में 'टॉयलेट' की क्या व्यवस्था है? 'टॉयलेट' घर के अंदर है। या बाहर? 'टॉयलेट' कौन साफ़ करता है?

• गाँव में गंदी संडास की तरफ़ से लोटा लेकर आ रहे आदमी ने महादेवभाई के साथ कैसा बर्ताव किया? क्यों?

• जो लोग टॉयलेट और नालियों वगैरह की सफ़ाई का काम करते हैं, उनसे आम लोगों का किस तरह का बर्ताव होता है? लिखकर समझाओ।

नारायण और बाबासाहब के बचपन की बात तो अब कई साल पुरानी है।

क्या आज हालात बदल गए हैं?

https://brainly.in/question/16031148

Similar questions