अपने साथ घटित कोई मजेदार घटना बताओ।
Answers
just open brainly and answered some stupid questions
अपने साथ हुई इस घटना एक मजेदार घटना |
Explanation:
अपने बचपन में हम सभी लोग खूब शैतानियां करते हैं। मैं भी उन्हीं नटखट बच्चों में से एक था। मेरी माँ मुझे अपनी नटखट हरकतों को बंद करने के लिए हमेशा डांटती रहती थी। लेकिन हम ठहरे शैतानों के उस्ताद तो उनके डांट से हम कहां ही सुधरने वाले थे।
पर एक दिन मेरे साथ एक ऐसी घटना हुई जिसने मुझे सच में बदल दिया। एक बार मैं अपने दोस्तों के साथ आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। क्योंकि वह बगीचा एक बूढ़े आदमी का था इसलिए हमें लगा कोई हमें नहीं पकड़ पाएगा। पर जैसे ही हम आम तोड़ने लगे हमें सामने से एक कुत्ता अपनी तरफ भागता हुआ नजर आया। उस कुत्ते को देख मैं भोंचक्का रह गया। कुत्ता पेड़ के नीचे आकर खड़ा हो गया और उस कुत्ते को देख मेरे प्राण सूखने लगे क्योंकि मुझे कुत्तों से बहुत डर लगता था।
पर जब काफी देर तक कुत्ता वहां से नहीं हटा तो हमने नीचे उतरने का फैसला लिया। जब हम नीचे आए तो हमने पाया कि यह कुत्ता असली कुत्ता नहीं था बल्कि एक खिलौना कुत्ता था। उस कुत्ते को देख हम बहुत जोर जोर से हंसे और तब हमने कान पकड़ लिए कि आज के बाद हम कभी आम नहीं तोड़ेंगे। अपने साथ हुई इस घटना के बाद मैंने कभी आम नहीं तोड़े।
ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
https://brainly.in/question/13547296