अपने सहपाठी से कोई पुसतक माँगते हेतु उससे होने वाले संवाद लिखिए
Answers
Answered by
9
आप: नमस्कार सनी, कैसे हो?
सनी: मैं बिल्कुल ठीक हूँ। तुम कैसे हो?
आप: मैं भी ठीक हूँ परंतु एक हफ्ता बीमार रहने की वजह से घर पर आराम कर रहा था।
सनी: हैं मैंने सुना कि तुम बीमार थे और इसीलिए कई दिनों से विद्यालय नही आ पा रहे थे।
आप: हाँ, इसी वजह से मेरा कक्षा-कार्य अधूरा रह गया, इसिलए मैं तुमसे हिंदी अथवा अंग्रेज़ी की किताब लेने आया हूँ।
सनी: हाँ, हाँ क्यों नही मैं तुम्हारी मदद ज़रूर करूँगा।
आप: लेकिन क्या तुम्हें नही पढ़ना होगा अब तो परीक्षा भी नज़दीक आ रही है।
सनी: नहीं मित्र, कुछ दिनों के लिए मैं दूसरे विषय पढ़ लूंगा तुम अपना कार्य पूर्ण कर लो।
आप: धन्यवाद मित्र, तुमने मेरी बहुत सहायता करी।
सनी: कोई बात नही मित्र, मगर मुझे क्षमा करना मुझे जल्दी घर जाना है मैं तुम्हे बाद में मिलता हूँ। अलविदा।
आप: हाँ, ठीक है मित्र, अलविदा। फिर मिलेंगे।
सनी: मैं बिल्कुल ठीक हूँ। तुम कैसे हो?
आप: मैं भी ठीक हूँ परंतु एक हफ्ता बीमार रहने की वजह से घर पर आराम कर रहा था।
सनी: हैं मैंने सुना कि तुम बीमार थे और इसीलिए कई दिनों से विद्यालय नही आ पा रहे थे।
आप: हाँ, इसी वजह से मेरा कक्षा-कार्य अधूरा रह गया, इसिलए मैं तुमसे हिंदी अथवा अंग्रेज़ी की किताब लेने आया हूँ।
सनी: हाँ, हाँ क्यों नही मैं तुम्हारी मदद ज़रूर करूँगा।
आप: लेकिन क्या तुम्हें नही पढ़ना होगा अब तो परीक्षा भी नज़दीक आ रही है।
सनी: नहीं मित्र, कुछ दिनों के लिए मैं दूसरे विषय पढ़ लूंगा तुम अपना कार्य पूर्ण कर लो।
आप: धन्यवाद मित्र, तुमने मेरी बहुत सहायता करी।
सनी: कोई बात नही मित्र, मगर मुझे क्षमा करना मुझे जल्दी घर जाना है मैं तुम्हे बाद में मिलता हूँ। अलविदा।
आप: हाँ, ठीक है मित्र, अलविदा। फिर मिलेंगे।
Similar questions