Hindi, asked by sumansolanki74145, 3 months ago

अपनी शिक्षण संस्था के कोई दो नियम बताइए​

Answers

Answered by Bhavik0786
1

Answer:

चूँकि सारे पाठ्यक्रम आवासीय व्यवस्था के अंतर्गत चलते हैं, अत: छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

परीक्षा में वे ही छात्र शामिल हो पाएँगे जिनकी कुल उपस्थिति 90 प्रतिशत होगी।

कोई प्रशिक्षणार्थी निदेशक की अनुमति प्राप्त किए बिना नगर के बाहर नहीं जा सकेगा।

संस्थान में होने वाले सह-पाठ्यक्रमीय कार्यक्रमों, साहित्यिक तथा सांस्कृतिक आयोजनों, गोष्ठियों और समारोहों आदि में सभी प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थी अर्थदंड के भागी होंगे।

Similar questions